IPL 2022 Mega Auction: दस खिलाड़ी ₹10 cr से ज्यादा में बिके, आईपीएल ऑक्शन में ईशान किशन सबसे आगे, देखें लिस्ट

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए। ईशान को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रुपये में फिर खरीदा।

पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम से फिर से जोड़ने में सफल रहा।

शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये खरीदा।

लॉकी फर्गुसनः गुजरात टाइटन्स, 10 करोड़ रुपये

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स ने 10.75 करोड़ में खरीदा।

भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये खऱीदा।

श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने तेज गेंदबाज आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा, सबसे महंगे बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी बने।