IPL 2021 Qualifier 1 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी 23वां प्लेऑफ मैच, धोनी का रिकॉर्ड सबसे बेहतर, जानें

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में आज धमाका कर सकती है। आज तक कोई भी टीम चेन्नई से ज्यादा बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।

आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर रविवार को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने स्टैंडिंग में पहले दो स्थानों पर प्लेऑफ में प्रवेश किया था।

तीन बार की चैम्पियन चेन्नई अपनी पिछली नाकामियों को भुलाकर इस बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी। पिछले साल की उपविजेता दिल्ली को अपनी पहली ट्रॉफी जीत की तलाश है।

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को अपना 23वां प्लेऑफ मैच खेलेगी।

आईपीएल के 12 सीजन में 11वीं बार नॉकआउट दौर में पहुंची है। आज तक कोई भी टीम चेन्नई से ज्यादा बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।

धोनी की टीम 2008 से 2015 तक लगातार आठ बार प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके बाद चेन्नई को अगले दो साल के लिए बैन कर दिया गया।

चेन्नई ने 2018 में अपनी वापसी पर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इतना ही नहीं खिताब भी जीता। 2019 में भी चेन्नई ने फाइनल राउंड तक बाजी मारी थी।