Ind vs SA: भारतीय टीम में होगी इन 3 धुरंधरों की वापसी, जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे की संभावित इलेवन

दक्षिण अफ्रीका को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। (Photo Source: lokmat.com)

टीम इंडिया में चोटिल ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है और वह फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम में वापसी की है। (Photo Source: lokmat.com)

रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि शिखर धवन की चोट के बाद वापसी हुई है, जो पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। (Photo Source: lokmat.com)

तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली, जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। (Photo Source: lokmat.com)

मनीष पाण्डेय को पांचवें नंबर पर मौका मिल सकता है। (Photo Source: lokmat.com)

लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या इस मैच में रवींद्र जडेजा के साथ बतौर ऑलराउंडर खेलते नजर आ सकते हैं। (Photo Source: lokmat.com)

इस मैच में रवींद्र जडेजा के साथ बदौर ऑलराउंडर खेलते नजर आ सकते हैं। (Photo Source: lokmat.com)

टीम में मुख्य स्पिनर के तौर पर विराट की पहली पसंद बन चुके युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। (Photo Source: lokmat.com)

टीम में वापसी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह साथ नजर आ सकते हैं। (फाइल फोटो)

भारत की संभावित इलेवन : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह। (Photo Source: lokmat.com)