वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस को राहत, पद से हटाए जाने को लेकर नहीं कोई खतरा

ससुर के अंतिम संस्कार के लौटने के बाद से सिमंस अभी भी ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टेडियम के पास स्थित होटल में पृथक-वास पर हैं...

By भाषा | Published: July 2, 2020 01:49 PM2020-07-02T13:49:10+5:302020-07-02T13:49:10+5:30

Phil Simmons' Job Secure Despite Leaving Bio-Secure Bubble to Attend Funeral: CWI Chief | वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस को राहत, पद से हटाए जाने को लेकर नहीं कोई खतरा

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस को राहत, पद से हटाए जाने को लेकर नहीं कोई खतरा

googleNewsNext

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्लयूआई) ने अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्स का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पद को खतरा नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये अनुमति ली थी।

क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमन्स का इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी, लेकिन सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि सिमन्स के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है।

स्किरिट ने कान्फ्रेंस कॉल के जरिये कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिमन्स को पूरा समर्थन हासिल है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहा गया। फिल के पद को इस पत्र से कोई खतरा नहीं है।’’

Open in app