पीटर फुल्टन ने छोड़ा न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच का पद, बने इस टीम के मुख्य कोच

Peter Fulton: पीटर फुल्टन ने न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच पद छोड़ दिया है, वह कैंटरबरी पुरुष टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे, उन्होंने किवी टीम के लिए 23 टेस्ट और 49 वनडे खेले

By भाषा | Published: July 2, 2020 12:24 PM2020-07-02T12:24:31+5:302020-07-02T12:27:47+5:30

Peter Fulton steps down as New Zealand batting coach | पीटर फुल्टन ने छोड़ा न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच का पद, बने इस टीम के मुख्य कोच

पीटर फुल्टन ने न्यूजीलैंड टीम का बैटिंग कोच का पद छोड़ दिया है (Twitter/NZ Cricket)

googleNewsNext

ऑकलैंड: पीटर फुल्टन ने कैंटरबरी पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने के लिये न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी कोच पद छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फुल्टन अगस्त 2019 में राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किये गये थे।

वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये और इस बीच न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और भारत की मेजबानी भी की। फुल्टन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ पूरा लुत्फ उठाया लेकिन कैंटरबरी के प्रस्ताव को नजरअंदाज करना मुश्किल था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की वेबसाइट पर जारी बयान में 41 वर्षीय फुल्टन ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम का फिर से हिस्सा बनना सम्मान था तथा मैं खिलाड़ियों और स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा तहेदिल से स्वागत किया। ’’ एनजेडसी के महाप्रबंधक ब्रायन स्ट्रोनैच ने फुल्टन को नयी नियुक्ति के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘‘पीटर सम्मानित व्यक्ति है जिन्होंने न्यूजीलैंड टीम में अहम योगदान दिया 

फुल्टन ने कोच पद छोड़ने के पीछे घर पर अधिक समय बिताने का मौका मिलना और अपनी घरेलू टीम को कोचिंग देने को मुख्य कारक बताया।

उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार साथ घर पर अधिक समय बिताने का मौका और मेरे गृह प्रांत को कोचिंग देने ने ही मुझे नौकरी के लिए आवेदन करने के को प्रेरित किया।'

Open in app