बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान में टेस्ट से इनकार, अब सिर्फ इस बात के लिए मना रहा PCB

पीसीबी ने हालांकि सोमवार को कहा कि अध्यक्ष एहसान मनी दुबई में इस सप्ताह आईसीसी संचालन समीक्षा समिति की बैठक में हसन से मिलेंगे जिसमें दोनों बांग्लादेश टीम के दौरे के कार्यक्रम पर बात करेंगे।

By भाषा | Published: January 13, 2020 08:26 PM2020-01-13T20:26:46+5:302020-01-13T20:28:03+5:30

PCB to persuade BCB to play 3 T20Is and at least one Test: sources | बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान में टेस्ट से इनकार, अब सिर्फ इस बात के लिए मना रहा PCB

बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान में टेस्ट से इनकार, अब सिर्फ इस बात के लिए मना रहा PCB

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश को यहां तीन वनडे के अलावा कम से कम एक टेस्ट खेलने के लिये मनाने की कोशिश करेगा। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस महीने के आखिर में संक्षिप्त दौरे पर जोर दिया था जिसमें सिर्फ तीन टी20 मैच खेले जायें। 

पीसीबी ने हालांकि सोमवार को कहा कि अध्यक्ष एहसान मनी दुबई में इस सप्ताह आईसीसी संचालन समीक्षा समिति की बैठक में हसन से मिलेंगे जिसमें दोनों बांग्लादेश टीम के दौरे के कार्यक्रम पर बात करेंगे। 

एक सूत्र ने बताया कि मनी उन्हें इस बात के लिये मनाने की कोशिश करेंगे कि जनवरी फरवरी के पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश टी20 के अलावा कम से कम एक टेस्ट खेले। सूत्र ने कहा, ‘‘मनी उनसे वादा लेने की कोशिश करेंगे कि बांग्लादेश टीम यहां टेस्ट भी खेले।’’

Open in app