बीसीसीआई से मुकदमा हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुकाया 10.96 करोड़ रुपये का जुर्माना

पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने दावा किया कि पीसीबी ने आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद बीसीसीआई को मुआवजे के रूप 10.96 करोड़ रुपये की राशि दी है।

By भाषा | Published: March 19, 2019 09:08 AM2019-03-19T09:08:36+5:302019-03-19T09:08:36+5:30

PCB pays compensation to BCCI of 10 Crore Rupees | बीसीसीआई से मुकदमा हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुकाया 10.96 करोड़ रुपये का जुर्माना

बीसीसीआई से मुकदमा हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुकाया 10.96 करोड़ रुपये का जुर्माना

googleNewsNext

कराची, 19 मार्च। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने दावा किया कि पीसीबी ने आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद बीसीसीआई को मुआवजे के रूप 16 लाख डॉलर यानि 10.96 करोड़ रुपये की राशि दी है।

मनी ने कहा, 'हमने मुआवजे के मामले में लगभग 22 लाख डालर खर्च किए, जो हमने गंवा दिए।' उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत को भुगतान की गई राशि के अलावा अन्य खर्च कानूनी फीस और यात्रा से संबंधित थे।

पीसीबी ने पिछले वर्ष बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी की विवाद समाधान समिति के समक्ष लगभग सात करोड अमरीकी डॉलर के मुआवजे का दावा करते हुए मामला दायर किया था।

पीसीबी ने बीसीसीआई पर दोनों बोर्डों के बीच समझौता ज्ञापन का सम्मान नहीं करने का मामला दर्ज किया किया था। इस समझौते के मुताबिक 2015 से 2023 तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ छह द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना था जिसे बीसीसीआई ने नहीं माना। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की दलील थी कि वे पाकिस्तान ने इस लिए नहीं खेल पा रहे है, क्योंकि सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने समझौता ज्ञापन को कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया था। बीसीसीआई ने कहा है कि वह महज एक प्रस्ताव था।

Open in app