पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, इमरान खान ने दी मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

इमरान खान ने मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है...

By भाषा | Published: June 17, 2020 05:57 PM2020-06-17T17:57:13+5:302020-06-17T17:57:13+5:30

PCB gets Imran Khan’s backing to criminalise match-fixing | पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, इमरान खान ने दी मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, इमरान खान ने दी मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

googleNewsNext

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की इस सप्ताह के शुरुआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान यह हरी झंडी मिली। इमरान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी।

सूत्र ने कहा, ‘‘इमरान ने नये कानूनों के मसौदे का समर्थन किया और मनी को इसे कानून तथा संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी दिलाने के लिये भी कहा ताकि इसे संसद में रखा जा सके।’’

नयी संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिये कड़े दंड का भी प्रावधान होगा जिसमें जेल शामिल है। अब तक पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ही भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता का पालन करता था।

Open in app