मैच फिक्सरों को सजा दिलवाने के लिए नया कानून बनवाने की तैयारी में पीसीबी, अध्यक्ष ने कहा, 'सजा पूरी कर वापसी कर सकते हैं खिलाड़ी'

PCB chief Ehsan Mani: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि वह सरकार से मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए सरकार से कानून बनाने का आग्रह करेंगे

By भाषा | Published: April 15, 2020 11:08 AM2020-04-15T11:08:53+5:302020-04-15T11:08:53+5:30

PCB chief Ehsan Mani wants new law to punish match-fixers | मैच फिक्सरों को सजा दिलवाने के लिए नया कानून बनवाने की तैयारी में पीसीबी, अध्यक्ष ने कहा, 'सजा पूरी कर वापसी कर सकते हैं खिलाड़ी'

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि मैच फिक्सरों को सजा दिलवाने के लिए कर रहे नए कानून की अपील

googleNewsNext
Highlightsप्रतिबंध और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद खिलाड़ी कर सकते हैं क्रिकेट में वापसी: एहसान मनीपीसीबी के पास फिलहाल भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच के लिए गवाहों को बुलाने या बैंक खाते की जांच का अधिकार नहीं

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए सरकार से कानून बनाने का आग्रह किया है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि फिलहाल उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच के लिए गवाहों को बुलाने या बैंक खाते जांचने का वैधानिक अधिकार नहीं है।

मनी ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं पहले ही सरकार से इस बारे में बात कर चुका हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे क्रिकेट खेलने वाले देश पहले ही मैच फिक्सिंग को आपराधिक मामला बनाने से जुड़ा कानून बना चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि पीसीबी उस प्रक्रिया को करीब से समझ रहा है जिसे श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सरों के खिलाफ कानून बनाने के दौरान अपनाया था।

मनी ने कहा, ‘‘हम उनकी प्रक्रिया का करीबी अध्ययन कर रहे हैं और हम यह भी चाहते हैं कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार की गतिविधि को आपराधिक मामला माना जाए।’’ मनी ने हालांकि कहा कि जब तक कानून नहीं बन जाता तब तक पीसीबी आईसीसी की मौजूदा भ्रष्टाचार रोधी संहिता का पालन करता रहेगा जो प्रतिबंध और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद खिलाड़ी को क्रिकेट में वापसी की स्वीकृति देती है। 

Open in app