वर्ल्ड कप में सरफराज अहमद पाकिस्तान के कप्तान होंगे या नहीं, पीसीबी चेयरमैन ने कर दी तस्वीर साफ

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई, 2019 से हो रही है। सरफराज पर चार मैचों के बैन के बाद उनकी कप्तानी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।

By विनीत कुमार | Published: February 5, 2019 03:22 PM2019-02-05T15:22:13+5:302019-02-05T15:22:13+5:30

pcb chairman Sarfraz Ahmed confirms Sarfraz Ahmed will captain pakistan in world cup | वर्ल्ड कप में सरफराज अहमद पाकिस्तान के कप्तान होंगे या नहीं, पीसीबी चेयरमैन ने कर दी तस्वीर साफ

सरफराज अहमद (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो पर सरफराज ने की थी नस्लीय टिप्पणीICC ने लगाया था 4 मैचों का बैन, इसके बाद कप्तानी को लेकर लग रही थी अटकलें

हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में एंडिले फेलुकवायो को लेकर नस्लीय टिप्पणी करने के बाद चार मैचों के लिए निलंबित हुए पाकिस्तान के सरफराज अहमद की वर्ल्ड कप में भूमिका को लेकर तस्वीर साफ हो गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने पुष्टि की है इंग्लैडं में इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में सरफराज ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान होंगे। सरफराज से मुलाकात के बाद मंगलवार को पीसीबी के चेयरमैन ने ये घोषणा की। एहसान मनी ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि सरफराज अहमद ही हमारे कप्तान होंगे और तब तक रहेंगे जब तक कोई और दूसरा फैसला नहीं लिया जाता।'

मनी ने साथ ही कहा, 'हर सीरीज के बाद मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जाने लगती हैं जिसे कोई आधार नहीं है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (वर्ल्ड कप से पहले पांच वनडे) और फिर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे। इसके बाद हम प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। हमें ये देखना चाहिए कि सरफराज ने पाकिस्तान क्रिकेट में कितना योगदान दिया है।'

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई, 2019 से हो रही है। बता दें कि सरफराज पर आईसीसी की ओर से लगाये चार मैचों के बैन के बाद उनकी कप्तानी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।

अहसान मनी ने आगे कहा, 'सरफराज पाकिस्तान की वर्ल्ड कप की तैयारियों के अहम हिस्सा हैं। वह अच्छे रणनीतिकार, कप्तान और प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के तौर पर साबित हुए हैं। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीतने के दौरान पाकिस्तान का नेतृत्व किया और आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी टीम को शीर्ष पर पहुंचाने में कामयाब रहे थे।' 

पीसीबी चेयरमैन की इस घोषणा पर खुशी जताते हुए सरफराज ने कहा कि वे वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करने को लेकर काफी खुश हैं। बकौल सरफराज, 'मैं उस स्थान को पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं जिसके तहत पहले भी कई और दिग्गजों ने भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है।'

Open in app