IPL 2021,PBKS vs SRH : क्रिस गेल और केएल राहुल कर सकते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

PBKS vs SRH Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: केएल राहुल ने टॉस में कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ हैदराबाद के खिलाफ जीत की कोशिश करेंगे।

By अमित कुमार | Published: April 21, 2021 03:11 PM2021-04-21T15:11:08+5:302021-04-21T15:12:34+5:30

PBKS vs SRH Predicted Playing 11 IPL 2021 Latest toss Updates both team change some player | IPL 2021,PBKS vs SRH : क्रिस गेल और केएल राहुल कर सकते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

केएल राहुल और डेविड वॉर्नर। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsपंजाब को चेपक की धीमी पिच पर स्पिनर्स सफल हो रहे हैं।यही वजह है कि पंजाब की टीम ने आज स्पिनर्स पर भरोसा जताया है।मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

PBKS vs SRH Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates:पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर ने भी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। मनीष पांडे भी टीम से बाहर हो गए हैं। 

पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले पहले मैच में बमुश्किल अपने स्कोर का बचाव किया था लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके गेंदबाज अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पंजाब किंग्स की टीम आठ विकेट पर 106 रन ही बना पायी थी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जबकि शमी ने चार ओवर में 50 से अधिक रन लुटाये हों। यह तेज गेंदबाज सनराइजर्स के खिलाफ इसकी भरपायी करने की कोशिश करेंगा लेकिन वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ ने पिछले मैच में पूर्व की तरह अच्छी शुरुआत दिलायी थी और ये दोनों शमी और उनके साथियों पर शुरू से हावी होने का प्रयास करेंगे। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (डब्ल्यू / सी), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टॉ (w), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल।

Open in app