IPL नीलामी में 15.50 करोड़ में बिकने के बाद पैट कमिंस का खुलासा, बताया उनकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले क्या खरीदने को कहा था

Pat cummins: आईपीएल 2020 नीलामी में 15.50 करोड़ में बिके पैट कमिंस ने बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले क्या खरीदने को कहा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2019 03:56 PM2019-12-24T15:56:25+5:302019-12-24T15:56:56+5:30

Pat cummins reveals his girfriend said we can buy the dog a couple more toys now, after IPL Auction | IPL नीलामी में 15.50 करोड़ में बिकने के बाद पैट कमिंस का खुलासा, बताया उनकी गर्लफ्रेंड ने सबसे पहले क्या खरीदने को कहा था

पैट कमिंस ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने आईपीएल नीलामी के बाद क्या खरीदने को कहा था

googleNewsNext
Highlightsपैट कमिंस को आईपीएल 2020 नीलामी में केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदापैट कमिंस इस भारीभरकम रकम के साथ बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने उनके क्या कहा था। 

कमिंस को 19 दिसंबर को हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था, जिससे वह बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे। 

कमिंस ने बताया, आईपीएल नीलामी के बाद गर्लफ्रेंड क्या खरीदना चाहती है

कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इस भारीभरकम कीमत में बिकने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे सबसे पहले क्या खरीदने को कहा था। 

कमिंस ने कहा, 'मेरी गर्लफ्रेंड ने पहली चीज कही कि अब हम कुत्तों के लिए और ज्यादा खिलौने खरीद सकते हैं। उसने अप अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं।'

कमिंस ने ये भी खुलासा किया कि वह कोलकाता में हो रही आईपीएल नीलामी को घर से देख रहे थे और जो कुछ हुआ उस पर यकीन नहीं कर सके।

कमिंस ने कहा, 'घर पर बैठकर, मैंने इसकी कुछ स्ट्रीमिंग देखी और जो देखा उस पर यकीन नहीं कर सका। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे आसपास कुछ अच्छे लोग हैं, और टीम भी बेहतरीन है, साथ ही मेरा परिवार और दोस्त भी।'

कमिंस ने कहा कि वह अब भी इसलिए क्रिकेट खेलते हैं क्योंकि इस खेल से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये चीजें (आईपीएल में मिली भारीभरकम इनामी राशि) उन्हें बदलेंगी नहीं।

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने भी कहा कि आईपीएल का भारीभरकम करार से पैट कमिंस का रवैया नहीं बदलेगा।

उन्होंने कहा, उन्हें क्रिकेट खेलना पसंदा है, वह एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं, इससे (आईपीएल नीलामी) वह प्रभावित नहीं होंगे।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज कमिंस अब 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में नजर आएंगे। 

Open in app