कमिंस ने की जमकर तारीफ, बताया कौन सी खूबी बनाती है जसप्रीत बुमराह को 'खतरनाक'

रविवार को विजाग में भी उन्होंने अंतिम दो गेंद पर चौका और दो रन लेकर ऑस्ट्रेलिया की तीन विकेट से जीत सुनिश्चित की। बुमराह ने इससे पहले 19वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर दो विकेट चटकाकर भारत को वापसी दिलाई थी। बुमराह इस मैच में ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे।

By भाषा | Published: February 26, 2019 04:16 PM2019-02-26T16:16:12+5:302019-02-26T16:16:12+5:30

Pat Cummins: Jasprit Bumrah a class act, has a great cricketing brain | कमिंस ने की जमकर तारीफ, बताया कौन सी खूबी बनाती है जसप्रीत बुमराह को 'खतरनाक'

कमिंस ने की जमकर तारीफ, बताया कौन सी खूबी बनाती है जसप्रीत बुमराह को 'खतरनाक'

googleNewsNext

फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस मंगलवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज की तेजी और सटीकता उसे तीनों प्रारूपों में बड़ा खतरा बनाती हैं। कमिंस पिछले 12 महीने में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है। रविवार को विजाग में भी उन्होंने अंतिम दो गेंद पर चौका और दो रन लेकर ऑस्ट्रेलिया की तीन विकेट से जीत सुनिश्चित की। बुमराह ने इससे पहले 19वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर दो विकेट चटकाकर भारत को वापसी दिलाई थी। बुमराह इस मैच में ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे।

कमिंस ने बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘बेशक वह स्तरीय खिलाड़ी है। दो बेसिक्स उसके काफी अच्छे हैं, वह तेज गेंदबाजी करता है और वह सटीक गेंदबाजी करता है। विश्व क्रिकेट में जो भी ऐसा करता है वह बल्लेबाजों के लिए असली चुनौती पेश करता है। उसके पास बेहतरीन धीमी गेंद है, ऐसा लगता है कि उसके पास काफी अच्छा क्रिकेट दिमाग है, वह अपनी योजनाओं को काफी अच्छी तरह अंजाम देता है। उसने सभी तीनों प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।’’ 

पिछले दो सत्र में फिटनेस बकरार रखने के बाद सिडनी के 25 साल के कमिंस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी उपयोगी हो गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय अपने खेल को लेकर मैं काफी खुश हूं। काफी चीजें सही हो रही हैं। लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने से मदद मिली है।’’ 

कमिंस ने कहा, ‘‘मैंने सफेद गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए अधिक मैच खेलने को लेकर उत्सुक हूं। गेंद से चुनौती बड़ी है क्योंकि यह लाल गेंद जितनी स्विंग नहीं होती।’’ कमिंस हालांकि बल्ले से कुछ मौकों पर उपयोगी योगदान देने के बावजूद खुद को बल्लेबाज नहीं मानते।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करके काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि टीम में मेरी भूमिका यह है कि मैं अपना विकेट बचाऊं और कुछ अधिक समय तक बल्लेबाजी करूं। उम्मीद करता हूं कि दूसरे छोर पर मेरे साथ बल्लेबाज होगा जो इसका फायदा उठा पाएगा विशेषकर टेस्ट मैचों में। मेरे पास कई अन्य बल्लेबाजों की तरह बड़े शाट हो सकते हैं और मैंने इसका लुत्फ उठाया है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया भारत में श्रृंखला अपने नाम करने से सिर्फ एक जीत दूर है और कमिंस का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो यह काफी बड़ा नतीजा होगा। कमिंस को विजाग में गेंदबाजी के अनुकूल हालात काफी पसंद आए लेकिन यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें अधिक रन बनने की उम्मीद है।

Open in app