#MeToo: जांच पैनल ने राहुल जोहरी केस में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को गवाही के लिए बुलाया

तीन सदस्यीय पैनल ने कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को भी सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गवाही देने के लिए सम्मन भेजा।

By भाषा | Published: November 12, 2018 10:11 AM2018-11-12T10:11:42+5:302018-11-12T10:11:42+5:30

Panel summons BCCI chief, secretary for deposition in Rahul Johri case | #MeToo: जांच पैनल ने राहुल जोहरी केस में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को गवाही के लिए बुलाया

#MeToo: जांच पैनल ने राहुल जोहरी केस में बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को गवाही के लिए बुलाया

googleNewsNext

नई दिल्ली, 12 नवंबर।बीसीसीआई के तीन सदस्यीय पैनल ने कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को भी सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गवाही देने के लिए सम्मन भेजा।

बोर्ड के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी पहले ही पैनल को ईमेल करके जांच में मदद करने की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन अब उनके अलावा खन्ना और अमिताभ भी अपनी गवाही देंगे। इन दोनों को इस संबंध में रविवार को पैनल की तरफ से ईमेल मिला।

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हां सीके खन्ना और अमिताभ को यौन उत्पीड़न के मामले में सोमवार को बीसीसीआई मुख्यालय में अनिरूद्ध के साथ गवाही देने के लिए ईमेल मिले हैं।’’

तीनों शीर्ष पदाधिकारियों को गवाही के लिए बुलाए जाने के कारण यह मामला गंभीर बनता जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पैनल का जांच में मदद के लिए सभी पदाधिकारियों को बुलाने का फैसला सही है। मेरा मानना है कि बीसीसीआई के सभी कर्मचारियों (महिला एवं पुरुष) को भी गवाही के लिए बुलाया जाना चाहिए।’’

Open in app