पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी 'हनुमान जयंती' पर बधाई, लिखा- आप सभी को ताकत और बुद्धि मिले...

कुछ महीने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम में भेदभाव होता था, जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ गया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 8, 2020 05:13 PM2020-04-08T17:13:29+5:302020-04-08T17:15:02+5:30

Pakistani Cricketer Danish Kaneria wishes on Hanuman Jayanti | पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी 'हनुमान जयंती' पर बधाई, लिखा- आप सभी को ताकत और बुद्धि मिले...

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी 'हनुमान जयंती' पर बधाई, लिखा- आप सभी को ताकत और बुद्धि मिले...

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हनुमान जयंती के मौके पर बधाई दी है। पाकिस्तान के लिए दानिश कनेरिया क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू हैं। उनसे पहले अनिल दलपत ने इस मुल्क के लिए क्रिकेट खेला था।

दानिश कनेरिया ने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है- "भगवान हनुमान आप सभी को ताकत और बुद्धि दें, हैप्पी हनुमान जयंती, शुभ हनुमान जयंती।"

कुछ महीने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम में भेदभाव होता था, जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ गया था।

पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट झटकने वाले दानिश कनेरिया 2012 में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए थे। इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग मामले में दानिश कनेरिया ने हाल ही में बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हिंदू होने की वजह से पीसीबी उनके मामले को नजर अंदाज कर रहा है।

इस विवाद में कनेरिया के एसेक्स के साथी मर्विन वेस्टफील्ड को दो महीने की जेल की सजा हुई थी। उन्होंने सट्टेबाज अनु भट्ट एक ओवर में 12 रन देने के लिए 7862 डॉलर लेने की बात स्वीकार की थी। कनेरिया को इस मामले में बिचौलिया करार दिया गया था जिन्होंने मर्विन का परिचय भट्ट से कराया था।

Open in app