बिस्माह मारूफ के पास पाकिस्तान की कप्तानी बरकरार, हेड कोच बर्खास्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 55 कर्मचारियों के अनुबंध को खत्म करने के फैसले को पलट दिया है...

By भाषा | Published: June 5, 2020 08:09 PM2020-06-05T20:09:57+5:302020-06-05T20:09:57+5:30

Pakistan Women's Team Head Coach Sacked, Skipper Bismah Maroof Retained | बिस्माह मारूफ के पास पाकिस्तान की कप्तानी बरकरार, हेड कोच बर्खास्त

बिस्माह मारूफ के पास पाकिस्तान की कप्तानी बरकरार, हेड कोच बर्खास्त

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच इकबाल इमाम को बर्खास्त कर दिया लेकिन बिस्माह मारूफ को 2020-21 सत्र के लिये कप्तान बनाये रखा।

बोर्ड ने इसके साथ ही महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध में भी बढ़ोतरी की घोषणा की। उसने नौ एमर्जिंग खिलाड़ियों के लिये अनुबंध घोषित किया।

बोर्ड ने कहा कि उसने अनुबंध के वर्ग ‘ए’ में शामिल खिलाड़ियों की अनुबंध राशि में 33 प्रतिशत जबकि ‘बी’ और ‘सी’ वर्ग के लिये क्रमश: 30 और 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

केंद्रीय अनुबंध के ‘ए’ वर्ग में बिस्माह मारूफ और जावेरिया खान, ‘बी’ वर्ग में आलिया रियाज, दियाना बेग और सिदरा नवाज तथा ‘सी’ वर्ग में अनाम अमीन, नाहिदा खान, निदा दार और ओएमा सोहेल शामिल हैं।

Open in app