टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, 10 साल बाद पाक में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

10 साल बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी।

By सुमित राय | Published: December 9, 2019 02:28 PM2019-12-09T14:28:37+5:302019-12-09T14:28:37+5:30

Pakistan vs Sri Lanka: Dimuth Karunaratne and Co touch down in Islamabad ahead of Test series | टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, 10 साल बाद पाक में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से हो रही है।

googleNewsNext
Highlightsदो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम इस्लामाबाद पहुंच गई है।पाकिस्तान की टीम 10 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी।2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से कोई टीम पाक में खेलने को तैयार नहीं थी।

पाकिस्तान के खिलाफ 11 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम इस्लामाबाद पहुंच गई है। 10 साल बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा अभिवादन किए जा रहे खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की। बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, 'दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व वाली श्रीलंका टेस्ट टीम दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंची है। #PAKvSL

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 11 दिसंबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 19 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और टेस्ट सीरीज के दौरान टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद कोई भी टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं थी। इस दौरान पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैच दुबई में खेले।

इसी साल सितंबर में श्रीलंकाई टीम ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान को दौरा किया था, हालांकि टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और वनडे कप्तान दमिथ करुणारत्ने समेत श्रीलंका के शीर्ष खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था।

श्रीलंका की टेस्ट टीम : दिमुथ करुणारत्ने (सी), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुसल जेनिथ परेरा, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय सिलावा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलेंसिया, सुरंगा लकमल, लाहौर, लाहौर कसुन राजिथा, लखन संदकन

Open in app