PAK vs SL: धनुष्का गुणाथिलका ने 17 बाउंड्री की मदद से ठोके 133 रन, श्रीलंका ने जीत के लिए दिया विशाल टारगेट

धनुष्का 134 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 133 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा दासुन शनाका ने 24 गेंदों में तेजतर्रार 43 रन की पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 2, 2019 07:37 PM2019-10-02T19:37:30+5:302019-10-02T19:37:30+5:30

Pakistan vs Sri Lanka, 3rd ODI: pakistan need 298 runs to win | PAK vs SL: धनुष्का गुणाथिलका ने 17 बाउंड्री की मदद से ठोके 133 रन, श्रीलंका ने जीत के लिए दिया विशाल टारगेट

PAK vs SL: धनुष्का गुणाथिलका ने 17 बाउंड्री की मदद से ठोके 133 रन, श्रीलंका ने जीत के लिए दिया विशाल टारगेट

googleNewsNext

श्रीलंका ने कराची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 298 रन का टारगेट दिया है। श्रीलंकाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज धुनष्का गुणाथिलका ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके दम टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 297 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को अविष्का फर्नांडो (4) के रूप में जल्द पहला झटका लग गया। यहां से धनुष्का ने कप्तान लाहिरू थिरिमाने के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। थिरिमाने 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो धनुष्का ने यहां से एंजेलो परेरा (13) के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी बनाई।

धनुष्का 134 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 133 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा दासुन शनाका ने 24 गेंदों में तेजतर्रार 43 रन की पारी खेली, जिसके दम श्रीलंका ने विशाल टारगेट पाकिस्तान के सामने रखा। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app