PAK vs SL: भानुका राजपक्षे की विस्फोटक पारी, श्रीलंका ने पाकिस्तान से छीनी टी20 सीरीज

Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I: टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। इस टीम को 11 रन के स्कोर तक फखर जमां (6) और बाबर आजम (3) के रूप में दो झटके लग चुके थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 7, 2019 10:44 PM2019-10-07T22:44:24+5:302019-10-07T22:44:24+5:30

Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I: Sri Lanka won by 35 runs | PAK vs SL: भानुका राजपक्षे की विस्फोटक पारी, श्रीलंका ने पाकिस्तान से छीनी टी20 सीरीज

PAK vs SL: भानुका राजपक्षे की विस्फोटक पारी, श्रीलंका ने पाकिस्तान से छीनी टी20 सीरीज

googleNewsNext

श्रीलंका ने लाहौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 35 रन से मात दी। इसी के साथ श्रीलंका ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भानुका राजपक्षे के तेज तर्रार पहले अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने छह विकेट गंवाकर 182 रन बनाये। सत्ताईस साल का बायें हाथ का यह खिलाड़ी अपना दूसरा ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा था। उन्होंने 48 गेंद में छह छक्कों और चार चौकों से 77 रन की पारी खेली।

राजपक्षे ने शेहान जयसूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की भागीदारी निभाई। जयसूर्या ने 28 गेंद में चार चौकों से 34 रन बनाए। श्रीलंका ने शनिवार को हुए पहले मैच में 67 रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी थी। अंतिम मैच भी इसी स्थल पर बुधवार को खेला जाएगा।

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। इस टीम को 11 रन के स्कोर तक फखर जमां (6) और बाबर आजम (3) के रूप में दो झटके लग चुके थे। इसके बाद कप्तान सरफराज अहमद ने 16 गेंदों में 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

पाकिस्तान 52 रन तक अपने 5 विकेट खो चुका था। यहां से आसिफ अली (29) और इमाद वसीम (47) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन ये पाकिस्तान के लिए नाकाफी साबित हुई। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप को 4, जबकि हसरंगा को 3 विकेट हाथ लगे।

Open in app