Asia Cup, PAK vs BAN: पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर बांग्लादेश फाइनल में, भारत से होगा अब सामना

Pakistan vs Bangladesh: एशिया कप 2018 के आखिरी सुपर फोर के मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया।

By विनीत कुमार | Published: September 26, 2018 04:02 PM2018-09-26T16:02:19+5:302018-09-27T01:20:30+5:30

Pakistan vs Bangladesh, Asia Cup 2018, Live updates of Super four clash | Asia Cup, PAK vs BAN: पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर बांग्लादेश फाइनल में, भारत से होगा अब सामना

पाकिस्तान और बांग्लादेश की एशिया कप सुपर फोर में भिड़ंत (फोटो- ट्विटर, ICC)

googleNewsNext

दुबई, 26 सितंबर:बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर-4 के बेहद अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 37 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल में बांग्लादेश का सामना शुक्रवार को अब भारत से होगा। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटकते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बहरहाल, आसान माने जा रहे लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज 18 रनों तक पवेलियन लौट गये। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने जरूर संघर्ष दिखाया और 83 रन बनाकर सातवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। शोएब मलिक ने 30 और आसिफ अली ने 31 रनों का योगदान दिया। आसिफ अली के साथ छठे विकेट के लिए इमाम ने 71 रन जोड़े और ऐसा लग रहा था कि वे पाकिस्तान को जीत के करीब ले जाएंगे। 

हालांकि, मेहदी हसन की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने आसिफ अली को शानदार स्टंप कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लिटन ने इमाम को भी महमुदुल्लाह की गेंद पर स्टंप आउट किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवर में 239 रनों पर सिमट गई। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा था।

पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं शाहिन अफरीदी और हसन अली ने 2-2 विकेट झटके।बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट केवल 12 रनों पर गिर गए। इसके बाद मुशफिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 144 रनों की साझेदारी से बांग्लादेश की पारी पटरी पर लौट सकी।

Asia Cup, Pakistan Vs Bangladesh Live updates:

- 50 ओवर में पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सका। इस तरह बांग्लादेश ने 37 रनों से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 


- 45.1 ओवर: पाकिस्तान को 9वां झटका। मोहम्मद नवाज (8) कैच आउट। पाकिस्तान- 186/9

- 43.5 ओवर: पाकिस्तान को 8वां झटका। हसन अली (8) आउट। पाकिस्तान- 181/8. जीत के लिए पाकिस्तान को 37 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत

- 40.5 ओवर: इमाम-उल-हक (83) स्टंप आउट। पाकिस्तान को 7वां झटका। पाकिस्तान- 167/7. पाकिस्तान को जीत के लिए अब भी 55 गेंदों पर 73 रनों की जरूरत

- 39.2 ओवर: पाकिस्तान को छठा झटका। मेहदी हसन की गेंद पर आसिफ अली (31) स्टंप आउट। आसिफ ने 47 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। पाकिस्तान- 165/6. इमाम-उल-हक 101 गेंदों पर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। आसिफ और इमाम के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई।

- 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 154/5. इमाम 74 रन और आसिफ अली 28 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान को अब जीत के लिए 78 गेंदों पर 86 रनों की जरूरत

- 32 ओवर के बाद पाकिस्तान- 120/5. इमाम 53 रनों पर और आसिफ अली 16 रनों पर खेल रहे हैं।

- 30.6 ओवर: इमाम-उल-हक की फिफ्टी। इमाम का वनडे में तीसरा अर्धशतक है। इमाम ने 73 गेंदों पर लगाया अर्धशतक 

- 25.1 ओवर: पाकिस्तान को पांचवां झटका। सौम्य सरकार ने बनाया शादाब खान (4) को बनाया शिकार। पाकिस्तान- 94/5. इमाम-उल-हक 44 रनों पर खेल रहे हैं।

- 23 ओवर के बाद पाकिस्तान- 91/4. शादाब खान 2 रन और इमाम-उल-हक 43 रनों पर खेल रहे हैं। इमाम ने 61 गेंदों की पारी में 2 चौके लगाए हैं।

- 20.1 ओवर: पाकिस्तान को चौथा झटका, शोएब मलिक (30) आउट। पाकिस्तान- 85/4

- 18 ओवर के बाद पाकिस्तान- 76/3. इमाम-उल-हक 34 रन और शोएब मलिक 26 रनों पर खेल रहे हैं।

- 13.1 ओवर: पाकिस्तान के 50 रन पूरे

- 13 ओवर के बाद पाकिस्तान- 49/3. शोएब मलिक 32 गेंदों पर 18 रन और इमाम-उल-हक 32 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 9 ओवर के बाद पाकिस्तान- 36/3. शोएब मलिक 21 गेंदों पर 14 रन और इमाम-उल-हक 19 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 4 ओवर के बाद पाकिस्तान- 21/3. इमाम 6 रन और शोएब मलिक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 3.3 ओवर: पाकिस्तान को तीसरा झटका। मुस्तिफिजुर रहमान की गेंद पर सरफराज अहमद (10) आउट। पाकिस्तान- 18/3

- 3 ओवर के बाद पाकिस्तान- 13/2

- 1.2 ओवर: पाकिस्तान के लिए दूसरा झटका। मुस्तिफिजुर रहमान की गेंद पर बाबर आजम (1) LBW आउट। सरफराज अहमद अब बैटिंग के लिए आए हैं। पाकिस्तान- 3/2

- एक ओवर के बाद पाकिस्तान- 3/1. बाबर आजम और इमाम क्रीज पर।

- 0.5 ओवर: पहले ही ओवर में पाकिस्तान को झटका। मेहदी हसन की गेंद पर फखर जमान (1) कैच आउट। पाकिस्तान- 2/1

- पाकिस्तान की बैटिंग शुरू। फखर जमान और इमाम-उल-हक क्रीज पर। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन डाल रहे हैं पहला ओवर

- 48.5 ओवर: बांग्लादेश 239 पर ऑलआउट। हसन अली की गेंद पर मशरफे मोर्तजा 13 रन बनाकर आउट।पाकिस्तान को जीत के लिए अब 240 रनों की जरूरत 


 

- 48.4 ओवर: बांग्लादेश को नौवां झटका। रुबेल हुसैन (1) रन आउट। बांग्लादेश का स्कोर- 239/9. मशरफे मोर्तजा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 47.3 ओवर: महमुदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट। जुनैद खान को चौथी सफलता। महमुदुल्लाह को किया बोल्ड। बांग्लादेश का स्कोर- 230/8

- 45.2 ओवर: बांग्लादेश को 7वां झटका। जुनैद खान की गेंद पर मेहदी हसन (12) आउट। जुनैद के लिए तीसरी सफलता। बांग्लादेश का स्कोर- 221/7

- 42 ओवर के बाद बांग्लादेश- 202/6

- 41.4 ओवर: बांग्लादेश को छठा झटका। शाहिद अफरीदी की गेंद पर मुशफिकुर रहीम 116 गेंदों पर 99 रन बनाकर कैच आउट। रहीम ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। बांग्लादेश का स्कोर- 197/6. अब मेहदी हसन बैटिंग के लिए आए हैं। महमुदुल्लाह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 36.1 ओवर: शादाब खान की गेंद पर इमरुल कायेस (9) LBW आउट। बांग्लादेश को 5वां झटका। स्कोर- 167/5. मुशफिकुर 80 रन बनाकर जमे हुए हैं।

- 34 ओवर के बाद बांग्लादेश- 157/4. मुशफिकुर रहीम 78 रनों पर खेल रहे हैं।

- 33.4 ओवर: बांग्लादेश को चौथा झटका। हसन अली की गेंद पर मोहम्मद मिथुन (60) आउट। मिथुन ने 84 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए। बांग्लादेश 156/4. इमरुल कायेस अब बैटिंग करने आये हैं। मिथुन और रहीम के बीच चौथे विकेट के लिए 144  रनों की साझेदारी हुई।

- 33 ओवर के बाद बांग्लादेश- 152/3. मुशफिकुर रहीम 92 गेंदों पर 75 रन और मोहम्मद मिथुन 81 गेंदों पर 59 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 140 रनों की साझेदारी हुई है।

- 26 ओवर के बाद बांग्लादेश- 116/3. मुशफिकुर रहीम 57 जबकि मिथुन 59 गेंदों पर 44 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

- 25.1 ओवर: मुशफिकुर रहीम की फिफ्टी, रहीम के करियर का ये 30वां अर्धशतक है। पाकिस्तान के खिलाफ रहीम का तीसरा अर्धशतक है। रहीम ने 67 गेंदों पर ये अर्धशतक पूरा किया।

24.1 ओवर: बांग्लादेश 100 के पार, स्कोर- 101/3

- 15 ओवर के बाद बांग्लादेश- 55/3. मुशफिकुर रहीम 40 गेंदों पर 26 रन और मोहम्मद मिथुन 25 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 13 ओवर के बाद बांग्लादेश- 40/3. मुशफिकुर रहीम 32 गेंदों पर 17 रन और मोहम्मद मिथुन 21 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 7 ओवर के बाद बांग्लागेश- 15/3

- 4.2 ओवर: बांग्लादेश को तीसरा झटका, जुनैद खान ने लिटन दास (6) को किया बोल्ड। जुनैद के लिए ये दूसरी सफलता है। बांग्लादेश- 12/3. अब मोहम्मद मिथुन और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर

- 3.5 ओवर: बांग्लादेश को दूसरा झटका, शाहिन अफरीदी ने मोमिनुल (5) को किया बोल्ड। बांग्लादेश का स्कोर- 12/2

- 2.5 ओवर: बांग्लादेश को पहला झटका, जुनैद खान ने सौम्य सरकार को किया आउट। बांग्लादेश का स्कोर- 5/1. अब बैटिंग के लिए मोमिनुल हक आये हैं। लिटन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 1 ओवर के बाद बांग्लादेश- 3/0

- बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, लिटन दास और सौम्य सरकार क्रीज पर। पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान का पहला ओवर।

- बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला 


- शाम 4.30 बजे टॉस, जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोमिनुल हक, इमरुल कायेस, महमुदुल्लाह, मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्तिफिजुर रहमान

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान, शाहिन अफरीदी।

Open in app