पाकिस्तान का जुलाई में आयरलैंड का दौरा कोरोना वायरस के कारण स्थगित

Pakistan tour of Ireland: कोरोना वायरस की वजह से खेल जगत का प्रभावित होना जारी है और अब पाकिस्तान ने अपना जुलाई में आयरलैंड का दौरा स्थगित कर दिया है

By भाषा | Published: May 15, 2020 08:22 AM2020-05-15T08:22:46+5:302020-05-15T08:34:55+5:30

Pakistan tour of Ireland in July postpned due to coronavirus | पाकिस्तान का जुलाई में आयरलैंड का दौरा कोरोना वायरस के कारण स्थगित

पाकिस्तान का जुलाई में आयरलैंड का दौरा स्थगित

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान को जुलाई में दो टी20 मैचों के लिये इंग्लैंड का भी दौरा करना है, सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव संभवह दुखद है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के चलते हमें आयरलैंड का दौरा स्थगित करना पड़ रहा है: पीसीबी सीईओ

कराची: पाकिस्तानी टीम का जुलाई में टी20 श्रृंखला खेलने के लिये आयरलैंड का दौरा कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित हो गया। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि आयरलैंड सरकार ने घोषणा की थी कि बंद स्टेडियम में मैच 10 अगस्त के बाद ही संभव हो सकेंगे।

इसका मतलब है कि पाकिस्तान को जुलाई में दो टी20 मैचों के लिये इंग्लैंड का भी दौरा करना है और इन मैचों को भी बदला जा सकता है। ये मैच 12 और 14 जुलाई को डबलिन में खेले जाने थे। पिछले महीने हालैंड ने भी इस महामारी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘यह दुखद है कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के चलते हमें आयरलैंड का दौरा स्थगित करना पड़ रहा है। 'हम उस जगह लौटने की आशा कर रहे थे, जहां हमने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में उसके उद्घाटन टेस्ट में खेले थे, और जिस देश में हमारे खिलाड़ियों को जानकार और विनम्र फैंस से हमेशा समर्थन मिला है और प्रशंसा हुई है।'’ 

कोरोना की वजह से क्रिकेट समेत दुनिया भर की  सभी खेल गतिविधियां ठप हैं। आलम ये है कि आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच दो महीने पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खाली स्टेडियम में खेला गया था।

दुनिया में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि क्रिकेट की वापसी कब तक हो पाएगी। अब तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 लाख को पार कर गई है जबकि इससे 3 लाख को अपनी जान गंवा चुके हैं।

Open in app