'फिर हिंदुस्तानी बंदे से हार गया', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पर पाकिस्तान का ऐसे उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक

पाकिस्तान की हार में सबसे बड़ा हाथ मुंबई में जन्में एजाज पटेल का रहा। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे पटेल ने 59 रन देकर 5 विकेट झटके।

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2018 06:48 PM2018-11-19T18:48:36+5:302018-11-19T18:48:36+5:30

pakistan team trolled on twitter after defeat against new zealand by 4 runs in 1st test | 'फिर हिंदुस्तानी बंदे से हार गया', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पर पाकिस्तान का ऐसे उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक

पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु-धाबी टेस्ट में पाकिस्तान की 4 रनों की हार का सोशल मीडिया पर सोमवार को खूब मजाक बना। पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 176 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 171 पर सिमट गई। ये हाल ऐसे समय में हुआ जब पाकिस्तान ने तीसरे दिन बिना नुकसान के 37 रन बनाये थे। यही नहीं, 130 रनों पर पाकिस्तान ने केवल तीन विकेट गंवाये थे। 

आखिरी विकेट के रूप में अजहर अली 65 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। खास बात ये रही कि पाकिस्तान की हार में सबसे बड़ा हाथ मुंबई में जन्में एजाज पटेल का रहा। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे पटेल ने 59 रन देकर 5 विकेट झटके। एजाज ने पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किये थे। पाकिस्तान की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर उसका खूब मजाक बन रहा है।

एक यूजर ने लिखा, 'एक बार फिर हिंदुस्तानी बंदे से मैच हार गये पूरा' 


 
 
 
 
 
 
 

बता दें कि न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 153 रन बनाये थे। जवाब में पाकिस्तान ने 227 रन बनाये। इसके बाद किवी टीम ने 249 रन बनाते हुए पाकिस्तान के सामने 176 का लक्ष्य रखा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 नवंबर से दुबई में खेला जाएगा। इस टेस्ट का सीरीज का दूसरा मैच 24 नवंबर से दुबई में खेला जाना है।

Open in app