इरफान पठान ने कहा, '2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम 'बोल-आउट' के बारे में नहीं जानती थी, पर भारत तैयार था'

Pakistan Team, Bowl Out: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप में हुए 'बोल-आउट' के बारे में नहीं जानती थी जबकि भारत तैयार था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2020 01:09 PM2020-08-14T13:09:14+5:302020-08-14T13:09:58+5:30

Pakistan Team Didn't Know About Bowl-out in 2007 T20 World Cup: Irfan Pathan | इरफान पठान ने कहा, '2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम 'बोल-आउट' के बारे में नहीं जानती थी, पर भारत तैयार था'

इरफान पठान ने कहा, '2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम 'बोल-आउट' के बारे में नहीं जानती थी, पर भारत तैयार था'

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तानी कप्तान ने स्वीकार किया था वे बोल-आउट के बारे में नहीं जानते थे: इरफान पठानवहीं दूसरी ओवर, हम बोल-आउट के लिए तैयार होकर आए थे और नतीजा सामने था: इरफान पठान

2007 टी20 वर्ल्ड कप की जीत टीम इंडिया के लिए यादगार थी। भारत ने अपना अभियान पाकिस्तान के खिलाफ मैच टाई होने के बाद बोल आउट में जीत से शुरू किया था। बोल आउट में धोनी की अगुवाई में भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी। 

भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 141/9 का स्कोर बनाया था। और पाकिस्तान ने भी निर्धारित ओवरों में उतने ही रन बनाए थे।

बोल आउट में भारत हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रॉबिन उथप्पा को उतारा और ये तीनों ने ही स्टंप को हिट करने में सफल रहे। पाकिस्तान के लिए उमर गुल, यासिर अराफात और शाहिद अफरीदी स्टंप पर निशाना लगाने से चूक गए।

2007 टी20 वर्ल्ड कप में बोल-आउट के लिए तैयार नहीं था पाकिस्तान: इरफान पठान

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की टीम बोल आउट के लिए तैयार नहीं थी।

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के चैट शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'पाकिस्तान के कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया था कि वे बोल-आउट के बारे में नहीं जानते थे।'

पठान ने कहा, 'बोल आउट का समय आने पर वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं थे कि उन्हें पूरा रन-अप लेना है या आधा। वहीं दूसरी ओवर, हम बोल-आउट के लिए तैयार होकर आए थे और नतीजा सामने था।'

पठान ने कहा, 'दोनों टीमों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी। जब नियमित मैच हो रहा था, तो दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला था, और ये करीबी मामला था। लेकिन बोल-आउट के दौरान कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी।' 

इस जीत के बाद संयोग से भारत का फाइनल में फिर से पाकिस्तान से मुकाबला हुआ, जहां उसने फिर से अपने पड़ोसी देश को 5 रन से हराते हुए पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। हालांकि उस जीत के बाद से भारत अब तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है।

Open in app