लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं, पाकिस्तान ने हासिल की 166 रन की मजबूत बढ़त

Eng vs Pak: पाकिस्तान ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया है, ली 166 रन की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 09:47 AM2018-05-26T09:47:44+5:302018-05-26T09:47:44+5:30

Pakistan takes 166 runs lead vs England in 2nd day of 1st test at lords | लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं, पाकिस्तान ने हासिल की 166 रन की मजबूत बढ़त

इंग्लैंड, vs पाकिस्तान, पहला टेस्ट, लॉर्ड्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मई: पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पहली पारी में इंग्लैंड को 184 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 350 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 166 रन की मजबूत बढ़त बना ली। दिन का खेल खत्म होने के समय मोहम्मद आमिर 19 और मोहम्मद अब्बास (0) क्रीज पर थे। 

दूसरे दिन पाकिस्तान के लिए अजहर अली (50), असद शफीक (59) और बाबर आजम (68) ने अर्धशतक जमाए। इंग्लैंड के लिए अब तक जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट जबकि मार्क वुड और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1-1 विकेट लिए हैं। 

पाकिस्तान ने अपने पहले दिन के स्कोर 1 विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज अजहर अली ने अपना अर्धशतक जमाया। उन्होंने आउट होने से पहले 136 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। 


अजहर के अलावा पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने भी 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 68 रन की जोरदार पारी खेली लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर वह घायल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। बाद में जांच में पता चला कि उनके हाथ की हड्डी टूट गई है और वह इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए।

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन की सबसे कामयाब रहे। इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए लेकिन पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचने से नहीं रोक पाए। पाकिस्तान की टीम अभी भी अपनी बढ़त को और मजबूत कर सकती है, जबकि उसके पास एक विकेट बचा है। चोटिल बाबर आजम अब बैटिंग के लिए नहीं उतरेंगे। 

Open in app