
Highlightsपीएसएल में लाहौर ने कराची को 6 विकेट से हराया।विकेट लेने के बाद मोहम्मद आमिर ने दिखाई लात।वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
Pakistan Super League 2021, Karachi Kings vs Lahore Qalandars, 11th Match: शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी और डेविड वीज की अंतिम क्षणों की तूफानी पारी से लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मौजूदा चैंपियन कराची किंग्स को छह विकेट से हराया।
शाहीन अफरीदी ने झटके 3 विकेट, कराची ने बनाए 186 रन
अफरीदी ने रविवार को खेले गए मैच में लगभग 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की और 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे लाहौर ने शार्जील खान (64) और मोहम्मद नबी (57) के अर्धशतकों के बावजूद कराची को नौ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया।
फखर जमां-बेन डंक ने जड़े अर्धशतक, लाहौर ने 6 विकेट से जीता मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए वीज के नौ गेंदों पर नाबाद 31 रन से लाहौर ने 19.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल क्रिस्टियन पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। लाहौर की तरफ से फखर जमां ने 83 रन बनाए, जबकि बेन डंक 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहम्मद आमिर विकेट मिलने के बाद हो गए अति उत्साहित
लाहौर की पारी के पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर सोहेल अख्तर (0) रन आउट हो गए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर जोए डेनली को मोहम्मद आमिर ने बोल्ड किया। लाहौर अब तक अपना खाता भी नहीं खोल सका था और उसके दो विकेट गिर गए।
This is what it means to have fans in the stands!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 28, 2021
A truly magical moment between the NSK crowd and @iamamirofficial#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #KKvLQpic.twitter.com/Cbd4aLJ4bZ
इस विकेट के मिलने से आमिर इतने खुश हुए कि उन्होंने इस विकेट को लेकर उन्होंने दोनों हाथ फैलाकर लंबी दौड़ लगाई और इसके बाद हवा में लात भी मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।