PSL में मचा कोहराम, बल्लेबाज ने 29 में से 11 गेंदों में ठोक दी बाउंड्री

Pakistan Super League 2020: मुल्तान की टीम ने 5 विकेट 91 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद खुशदिल शाह ने नाबाद विस्फोटक पारी खेलते हुए रोहेल नजीर (24) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रन जुटाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 15, 2020 06:10 PM2020-03-15T18:10:45+5:302020-03-15T18:10:45+5:30

Pakistan Super League 2020: Lahore Qalandars vs Multan Sultans, 29th Match: Lahore Qalandars won by 9 wkts, Khushdil Shah hit 11 boundries in just 29 balls | PSL में मचा कोहराम, बल्लेबाज ने 29 में से 11 गेंदों में ठोक दी बाउंड्री

PSL में मचा कोहराम, बल्लेबाज ने 29 में से 11 गेंदों में ठोक दी बाउंड्री

googleNewsNext

Pakistan Super League 2020 में 15 मार्च को Lahore Qalandars और Multan Sultans के बीच टूर्नामेंट का 29वां मैच खेला गया, जिसमें लाहौर ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। लाहौर ने इसी के साथ पहली बार इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण मे जगह बनाई है।

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मोईन अली (1) और जीशान अशरफ (2) महज 4 रन के योग पर आउट हो चुके थे। यहां से कप्तान शान मसूद (42) ने रवि बोपारा (33) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदीर कर टीम को संभाला।

मुल्तान की टीम ने 5 विकेट 91 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद खुशदिल शाह ने नाबाद विस्फोटक पारी खेलते हुए रोहेल नजीर (24) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रन जुटाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। दिलचस्प बात ये रही कि इस दौरान शाह ने महज 29 गेंदों में 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 70 रन क विस्फोटक पारी खेली। यानी 29 में से 11 गेंदों में उन्होंने बाउंड्री ठोकी। विपक्षी टीम की ओर से शाहीन अफरीदी-डेविड विसे को 2-2, जबकि मोहम्मद हाफिज को 1 विकेट हाथ लगा।

विशाल टारगेट का पीछा करते हुए लाहौर को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने क्रिस लिन के साथ मिलकर महज 9 ओवरों में ही पहले विकेट के लिए 100 रन जुटा लिए। फखर 35 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

उनके बाद कप्तान सोहेल अख्तर (नाबाद 19) के साथ क्रिस लिन ने मोर्चा संभाला और 18.5 ओवरों में टीम को 9 विकेट से जीत दिलाकर ही पवेलियन में नाबाद वापसी की। लिन ने अपनी पारी में 55 के दौरान 12 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 118 रन की पारी खेली।

Open in app