सरफराज अहमद पर गिरी गाज, आईसीसी ने चार मैचों के लिए निलंबित किया, इस गलती की मिली सजा

सरफराज अहमद अपनी गलती स्वीकर करते हुए अफ्रीकी खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो से मिलकर पूरे प्रकरण के लिए माफी मांग चुके हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2019 02:07 PM2019-01-27T14:07:25+5:302019-01-27T14:07:25+5:30

pakistan sarfraz ahmed suspended for 4 match by icc for racist comment on Andile Phehlukwayo | सरफराज अहमद पर गिरी गाज, आईसीसी ने चार मैचों के लिए निलंबित किया, इस गलती की मिली सजा

सरफराज अहमद (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसरफराज अहमद को आईसीसी ने किया सस्पेंडदक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फेलुकवायो पर सरफराज ने की थी नस्लीय टिप्पणी

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर आईसीसी ने चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा था। यह मैच डरबन में खेला गया था और सरफराज ने अपनी गलती भी स्वीकर करते हुए अफ्रीकी खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो से मिलकर पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी थी।

इस निलंबन के कारण सरफराज अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैच और और फिर टी20 सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगे। आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, आईसीसी के पास इस तरह के कृत्यों के लिए जीरो-टॉलरेंस नीति है। सरफराज ने गलती की है और वे अपनी इस गलती के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग चुके हैं। इसलिए सजा सुनाते हुए इस बात को भी ध्यान में रखा गया है। 


वहीं, इस पूरे मुद्दे पर पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शोएब मलिक ने कहा, 'हम उन्हें टीम में चाहते थे, लेकिन ये घटना...हम सभी जानते हैं कि क्या हुआ है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन उन्होंने मुझे मौका दिया और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहूंगा।'

सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में मंगलवार को एंडिले पर कमेंट करते हुए कहा था, 'अबे काले तेरी अम्मा आज कहां बैठी है? क्या पढ़वा के आई है आज?'

विकेटकीपिंग कर रहे सरफराज ने यह कमेंट तब किया था जब एंडिले फेलुकवायो बैटिंग कर रहे थे। सरफराज का ये कमेंट स्टंप माइक के जरिये पूरी दुनिया ने सुना।

दरअसल, तब फेलुकवायो और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी वैन डर डुसेन छठे विकेट के लिए साझेदारी कर रहे थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 204 रनों का पीछा करते हुए 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद वैन और फेलुकवायो ने छठे विकेट के लिए 127 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से जीत दिला दी थी। दक्षिण अफ्रीका पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।

Open in app