पुलवामा हमले के बाद गुस्से में देश, पाकिस्तानी कप्तान ने कही ये बात...

भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 में मुकाबला खेला जाना है। पुलवामा हमले के बाद भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है, जिसे लेकर पाकिस्तानी कप्तान ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।

By भाषा | Published: February 22, 2019 08:24 PM2019-02-22T20:24:00+5:302019-02-22T20:24:00+5:30

'Pakistan Never Mixes Sports and Politics' - Sarfraz Ahmed on India-Pakistan Tie | पुलवामा हमले के बाद गुस्से में देश, पाकिस्तानी कप्तान ने कही ये बात...

पुलवामा हमले के बाद गुस्से में देश, पाकिस्तानी कप्तान ने कही ये बात...

googleNewsNext

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्रिकेट को निशाना बनाना निराशाजनक है और विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए। भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है। पाकिस्तान के कप्तान ने खेलों को राजनीति से दूर रखने की अपील करते हुए कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी को देखते हुए यह मैच खेला जाना चाहिए। 

सरफराज ने क्रिकेटपाकिस्तान.कॉम.पीके से कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान का मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए क्योंकि लाखों लोग हैं जो इस मैच को देखना चाहते हैं। मेरा मानना है कि राजनीतिक हितों के लिये क्रिकेट का निशाना नहीं बनाना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि पुलवामा घटना के बाद क्रिकेट को निशाना बनाया जा रहा है। मुझे याद नहीं है कि पाकिस्तान ने कभी खेलों के साथ राजनीति को जोड़ा हो।’’ 

Open in app