क्या श्रीसंत कर सकते हैं मोहम्मद आमिर की तरह वापसी, वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये जवाब

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है एस श्रीसंत की मोहम्मद आमिर की तरह वापसी पर कहा है कि उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 21, 2019 04:42 PM2019-08-21T16:42:34+5:302019-08-21T16:42:34+5:30

Pakistan me kuch bhi hota hai, says Virender Sehwag on S Sreesanth-Mohammad Amir comeback course comparisons | क्या श्रीसंत कर सकते हैं मोहम्मद आमिर की तरह वापसी, वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये जवाब

सहवाग ने श्रीसंत की टीम इंडिया में वापसी को लेकर बयान दिया है

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने एस श्रीसंत का आजीवन बैन घटाकर 7 साल कर दिया हैश्रीसंत ने जताई टीम इंडिया में वापसी की इच्छा, कहा लेना चाहते हैं 100 टेस्ट विकेटसहवाग ने कहा, टीम इंडिया में वापसी के लिए श्रीसंत को खेलना होगी घरलू क्रिकेट

एस श्रीसंत ने बीसीसीआई द्वारा अपना बैन घटाए जाने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने और विराट कोहली की कप्तानी में खेलने की इच्छा जताई है। बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने मंगलवार को श्रीसंत का आजीवन बैन घटाते हुए 7 साल करने का फैसला किया था, जो अगस्त 2020 में खत्म होगा। 

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने श्रीसंत का बैन खत्म होने के फैसले पर खुशी जताई लेकिन कहा कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पहले घरेलू क्रिकेट खेलनी जरूरी है।

सहवाग ने श्रीसंत की वापसी पर क्या कहा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सहवाग ने कहा, 'उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी।'

ये पूछे जाने पर कि मोहम्मद आमिर ने बैन बटने के तुरंत बाद कैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसे वापसी कर ली? सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान में कुछ भी होता है।'

अपना बैन घटाए जाने के बाद श्रीसंत ने कहा है कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट लेना चाहते हैं। लिएंडर पेस के फैन मोहम्मद आमिर 36 साल की उम्र में भी वापसी को तैयार हैं।

श्रीसंत ने ESPNCricinfo से कहा, 'मैं लिएंडर पेस का बड़ा फैन रहा हूं। अपनी उम्र और फिटनेस से, वह अभी हमें राह दिखा रहे हैं। इसलिए मुझे हार नहीं माननी चाहिए। 38 साल की उम्र में भी आशीष नेहरा ने भी टी20 वर्ल्ड कप खेला है। मैं अभी सिर्फ 36 का हूं। इसलिए मेरे पास वापसी के लिए एक और साल है। मैं नहीं मानता कि उम्र कोई फैक्टर है।'

श्रीसंत ने कहा, 'मैंने अभी जो सुना है उससे मैं बेहद खुश हूं। मेरे सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे लिए दुआएं कीं और जिनकी दुआएं सुन ली गईं। मैं अभी 36 साल हूं और अगले साल 37 साल को हो जाऊंगा। मैंने 87 टेस्ट विकेट लिए हैं और मेरा उद्देश्य 100 टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर खत्म करने पर है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकता हूं और हमेशा कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता था।' 

Open in app