फिर बिगड़े शाहिद अफरीदी के बोल, कहा, 'पाकिस्तान ने भारत को इतना हराया कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगा करते थे'

Shahid Afridi: पूर्व ऑलराउडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम ने भारत को इतना हराया है कि उनके खिलाड़ी मैच के बाद हमसे माफी मांगा करते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 5, 2020 09:09 AM2020-07-05T09:09:10+5:302020-07-05T09:15:14+5:30

Pakistan have beaten India so much that they used to ask us for forgiveness after the match: Shahid Afridi | फिर बिगड़े शाहिद अफरीदी के बोल, कहा, 'पाकिस्तान ने भारत को इतना हराया कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगा करते थे'

शाहिद अफरीदी ने कहा क उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया

googleNewsNext
Highlightsहमने भारत को इतना हराया कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगा करते थे: शाहिद अफरीदीमैंने भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया। हमने उन्हें शालीनता से हराया, वास्तव में अच्छे से: अफरीदी

पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान का अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत पर इतना दबदबा था कि भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान से माफी मांगते थे।

अफरीदी ने भारत के खिलाफ 67 वनडे में 1524 रन और 8 टेस्ट मैचों में 709 रन बनाए। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को सबसे ज्यादा एंजॉय भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के दौरान किया।

भारतीय टीम पाकिस्तान से हारने के बाद मांगती थी माफी: शाहिद अफरीदी

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अफरीदी ने यूट्यूब पर क्रिक कास्ट शो में कहा, 'मैंने भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया। हमने उन्हें शालीनता से हराया, वास्तव में अच्छे से। मेरा मानना है कि हमने उन्हें इतना हराया कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगा करते थे। मैंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का काफी लुत्फ उठाया, आप पर ज्यादा दबाव होता है। वे अच्छी टीमें हैं, बड़ी टीमें। उनकी परिस्थितियों में जाना और प्रदर्शन करना बड़ी बात है।'

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट और दो वनडे शतक बनाने वाले अफरीदी ने 1999 में चेन्नई में अपनी 141 रन की पारी को अपनी पसंदीदा पारी करार दिया। दूसरी पारी में अफरीदी ने ओपनिंग की थी और 21 चौके और तीन छक्के जड़े थे और इंजमाम उल हक के साथ मिलकर पाकिस्तान को 42/2 के स्कोर से उबारा था। एक छोर से गिरते विकेटों के बीच अफरीदी ने शानदार शतक जड़ते हुए पाकिस्तान को 286 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

अफरीदी ने कहा, 'मेरी पसंदीदा पारी भारत के खिलाफ 141 रन थी, जो भारत में ही खेली गई थी। मैं उस दौरे पर नहीं जा रहा था, वे मुझे नहीं ले जा रहे थे। वसीम भाई और उस समय के चीफ सेलेक्टर ने मेरा बहुत समर्थन किया था। ये बहुत मुश्किल दौरा था और वह पारी बहुत महत्वपूर्ण थी।'

Open in app