SA vs PAK: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में हराया, इन दो गेंदबाजों ने जीत में निभाई अहम भूमिका

Pakistan beat South Africa: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में 27 रन से हराते हुए अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे का सकारात्मक समापन किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 7, 2019 11:04 AM2019-02-07T11:04:17+5:302019-02-07T11:04:17+5:30

Pakistan end South Africa tour on positive note with win in 3rd T20 by 27 runs | SA vs PAK: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में हराया, इन दो गेंदबाजों ने जीत में निभाई अहम भूमिका

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में 27 रन से हराया

googleNewsNext

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 27 रन से हराते हुए दौरे का अंत शानदार अंदाज में किया है। 

पाकिस्तान की इस जीत में स्पिनर इमाद वसीम और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अहम भूमिकाएं निभाईं, जिन्होंने 168 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। इमाद ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट और शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट झटका। शाहीन ने रीजा हेंडरिक्स (5) और इमाद ने जेन्नेमन मलान (2) को दोनों ओपनरों को सस्ते में आउट करते हुए दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया।  

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए और इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 27 रन से जीत लिया।

इन दोनों ने 7 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 30/3 कर दिया था, और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका जरूरी लक्ष्य से हमेशा दूर ही रही और 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। 

हालांकि इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। उसने इस दौरे पर पाकिस्तान को इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से और पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के उतरी पाकिस्तानी टीम ने बेउरन हेंडरिक्स के 14 रन देकर 4 विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 168/9 का स्कोर बना लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 26, आसिफ अली ने 25 और शाबाद खान ने 22 रन की पारियां खेलीं। 

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम क्रिस मॉरिस की 55 और रासी वान डेर डुसेन की 41 रन की पारियों के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 3 जबकि शाबाद खान और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app