शोएब मलिक ने 45 गेंदों में खेली नाबाद 58 रनों की पारी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 5 विकेट से जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

By भाषा | Published: January 24, 2020 07:09 PM2020-01-24T19:09:08+5:302020-01-24T19:09:08+5:30

Pakistan Cricket Team beat Bangladesh by 5 wickets in 1st T20 Match | शोएब मलिक ने 45 गेंदों में खेली नाबाद 58 रनों की पारी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

शोएब मलिक ने 45 गेंदों में खेली नाबाद 58 रनों की पारी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया।बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 141 रन ही बना पाई।पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।

अनुभवी शोएब मलिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को लाहौर में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 141 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान के लिए भी हालांकि लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और उसने मलिक की नाबाद 58 रन की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।

पाकिस्तान को टी20 में अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए इस श्रृंखला में हर हाल में 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी। अगले दोनों मैच भी लाहौर में ही शनिवार और सोमवार को खेले जाएंगे। मलिक ने अपनी 45 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे अहसान अली ने 36 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश की तरफ से सैफुअल इस्लाम ने दो विकेट लिए। इससे पहले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (41 गेंदों पर 43) और तमीम इकबाल (34 गेंदों पर 39) ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। नईम ने दो छक्के और तीन चौके तथा तमीम ने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान महमुदुल्लाह ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान ने एक एक विकेट लिया।

Open in app