पाकिस्तानी खिलाड़ियों से परेशान चयनकर्ता मिस्बाह उल हक, बताया 'अनुशासन का अभाव'

By भाषा | Published: October 15, 2019 02:38 PM2019-10-15T14:38:31+5:302019-10-15T14:38:31+5:30

Pakistan Coach Misbah-ul-Haq Disappointed With Attitude of Some Senior Players | पाकिस्तानी खिलाड़ियों से परेशान चयनकर्ता मिस्बाह उल हक, बताया 'अनुशासन का अभाव'

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से परेशान चयनकर्ता मिस्बाह उल हक, बताया 'अनुशासन का अभाव'

googleNewsNext

मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रवैये से काफी निराश है जो अभ्यास से बचते हैं और जिनमें अनुशासन का अभाव है। पाकिस्तान को हाल ही में श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में हराया। 

एक सूत्र ने कहा, ‘‘मिस्बाह सबसे ज्यादा इस बात को लेकर खफा हैं कि मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता के तौर पर यह उनकी पहली श्रृंखला थी और कुछ खिलाड़ी प्रबंधन के निर्देश मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने फिटनेस के ऊंचे मानदंड बनाये रखने के लिये अभ्यास भी नहीं किया।’’ 

सूत्र ने कहा, ‘‘वह निराश हैं कि कुछ खिलाड़ी अभ्यास को हलके में ले रहे हैं और अनुशासन में भी सुधार नहीं है। वह कप्तान सरफराज अहमद के रवैये से भी खुश नहीं है जो खराब समय में जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं।’’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि मिसबाह तीन सीनियर खिलाड़ियों वहाब रियाज, इमाद वसीम और हैरिस सोहेल के रवैये से नाखुश हैं।

Open in app