पाक कप्तान सरफराज अहमद ने मांगी माफी, 'नस्लभेदी' टिप्पणी के लिए लग सकता है चार वनडे या दो टेस्ट का बैन

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने दूसरे वनडे के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फेहलुकवायो पर की गई नस्लभेदी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 11:27 AM2019-01-24T11:27:10+5:302019-01-24T11:35:36+5:30

Pakistan captain Sarfraz Ahmed issue an apology after Racial Taunt on Andile Phehlukwayo | पाक कप्तान सरफराज अहमद ने मांगी माफी, 'नस्लभेदी' टिप्पणी के लिए लग सकता है चार वनडे या दो टेस्ट का बैन

सरफराज अहमद ने फेहलुकवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी के लिए मांगी माफी

googleNewsNext

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को डरबन में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। सरफराज द्वारा फेहलुवायो पर ये टिप्पणी विकेट के पीछे से उनकी बैटिंग के दौरान की गई। 

सरफराज ने रासी वॉन डर डुसेन के साथ मिलकर मैच विजेता साझेदारी करने वाले फेहलुवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए उर्दू में कहा था, 'अबे, काले आज तेरी अम्मा कहां बैठी हैं?'  फेहलुवायो ने इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ने के अलावा 4 विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

सरफराज की ये टिप्पणी स्टंप माइक द्वारा रिकॉर्ड हो गई थी और इसके वायरल होने के बाद से उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। माना जा रहा है कि आईसीसी इस मामले में सरफारज पर कार्रवाई कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और नियम  के मुताबिक इस मामले में दोषी पाए जाने पर सरफराज अहमद पर दो टेस्ट या चार वनडे का बैन लगा सकता है।

लेकिन इससे पहले सरफराज अहमद ने इस मामले में माफी मांगी है। सरफराज ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगना चाहता हूं जिसे कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मेरी निराशा वाले भावों पर आपत्ति है, जो दुर्भाग्य से स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था। मेरे शब्द खासतौर पर किसी को निशाना बनाकर नहीं कहे गए थे।' 


'निश्चित तौर पर मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। यहां तक मेरा मतलब ये भी नहीं था कि मेरी बातों को सुना, समझा या विपक्षी टीम और क्रिकेट फैंस को संचारित किया जाए।'   

उन्होंने कहा, 'मैं अतीत में है और भविष्य में भी दुनिया भर सेके अपने साथी क्रिकेटरों के सौहार्द की सराहना करता रहूंगा और मैदान पर हमेशा उनका सम्मान करता रहूंगा।'

दक्षिण अफ्रीका मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि आईसीसी और मैच अधिकारियों ने इस कथित घटना पर संज्ञान ले लिया लिया है और ये मामला अब आईसीसी के हाथों में है।

आईसीसी ने इस मामले पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की है। मैच प्रजेटेंशन सेरेमनी के दौरान एंडिले फेहलुवायो इस बात से बेपहरवाह दिखे और उन्होंने कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा खुद को निशाना बनाए जाने को 'ये अच्छी बातचीत' थी कहकर टाल दिया।

इस मामले में सरफराज पर कोई कार्रवाई हो या नहीं लेकिन उनकी टीम के लिए बाकी बचे तीन मैचों के लिए चुनौती बढ़ने वाली है। दक्षिण अफ्रीका ने बाकी के मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है। 

टी20 सीरीज में खेले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिउरान हेंडरिक्स को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। वहीं हेनरिक क्लासेन, डेन पैटरसन और डुआने ओलिवर को बाहर कर दिया गया है। 

Open in app