विश्व कप में भारत से हारने का 44 साल पुराना कलंक धो सकता है पाकिस्तान: पूर्व कप्तान मोईन खान

विश्व कप में अब तक छह बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीती है।

By भाषा | Published: February 13, 2019 04:30 PM2019-02-13T16:30:59+5:302019-02-13T16:30:59+5:30

Pakistan can end India jinx at World Cup 2019, saus Moein Khan | विश्व कप में भारत से हारने का 44 साल पुराना कलंक धो सकता है पाकिस्तान: पूर्व कप्तान मोईन खान

विश्व कप में भारत से हारने का 44 साल पुराना कलंक धो सकता है पाकिस्तान: पूर्व कप्तान मोईन खान

googleNewsNext

कराची, 13 फरवरी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान का मानना है कि मौजूदा टीम विश्व कप में हमेशा भारत से हारने का कलंक धोकर इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज कर सकती है। विश्व कप में अब तक छह बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीती है।

अब दोनों टीमें 16 जून को क्रिकेट के इस महाकुंभ में आमने सामने होंगी। मोईन ने पाकिस्तान के जीटीवी चैनल पर कहा,‘‘मौजूदा टीम विश्व कप में भारत पर पहली जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि यह काफी प्रतिभाशाली टीम है। इसमें गहराई और विविधता है और सरफराज अहमद का खिलाड़ियों से अच्छा तालमेल है।’’ 

विश्व कप 1992 और 1999 टीम के सदस्य रहे मोईन ने कहा कि उन्हें इस बार पाकिस्तान की जीत का यकीन है। 

उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम ने दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें हराया और इंग्लैंड में जून में हालात हमारे अनुकूल होंगे क्योंकि हमारे पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं।’’

मोईन ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में बताया। उन्होंने कहा ,‘‘यह दिलचस्प विश्व कप होगा और मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम भारत को हरा देगी। हम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर विश्व कप में जा रहे हैं।

Open in app