पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 11 रन से दी मात, लगातार दसवीं टी20 सीरीज जीती

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराते हुए अपनी लगातार दसवीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 27, 2018 11:19 AM2018-10-27T11:19:11+5:302018-10-27T11:19:11+5:30

Pakistan beat Australia in 2nd t20 by 11 runs to clinch their tenth consecutive series | पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 11 रन से दी मात, लगातार दसवीं टी20 सीरीज जीती

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया

googleNewsNext

पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दुबई में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में 11 रन से हराते हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अपनी लगातार दसवीं टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया। 

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा लेकिन पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच 66 रन से जीता था। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए ओपनर बाबर आजम ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली जबकि अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 40 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद इन दोनों की शानदार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान की टीम 147 रन बनाने में कामयाब रही।

जीत के लिए मिले 148 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और महज 61 रन में ही उसने अपने चार बल्लेबाजों को गंवा दिया, इनमें एरॉन फिंच (3), डि आर्की शॉर्ट (2), क्रिस लिन (7), मिशेल मार्श (21) के विकेट शामिल थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 37 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए, जबकि निचले क्रम में नाथन कॉल्टर नाइल ने भी 27 रन की पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ गई और उसकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाते हुए 11 रन से मैच गंवा बैठी।

पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए जबकि इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिले।

Open in app