Pak vs NZ, 1st Test: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 153 रन पर समेटा, दहाईं का आंकड़ा नहीं छू पाए 6 बल्लेबाज

पाकिस्तान के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण ने केन विलियमसन के अर्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 153 रन पर समेट दिया।

By भाषा | Published: November 17, 2018 09:36 AM2018-11-17T09:36:36+5:302018-11-17T09:36:36+5:30

Pak vs NZ, 1st Test: Pakistan bowled out New Zealand for 153 runs | Pak vs NZ, 1st Test: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 153 रन पर समेटा, दहाईं का आंकड़ा नहीं छू पाए 6 बल्लेबाज

Pak vs NZ, 1st Test: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 153 रन पर समेटा

googleNewsNext

अबुधाबी, 16 नवंबर। पाकिस्तान के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण ने केन विलियमसन के अर्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 153 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान की शुरुआत भी हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 59 रन बनाए हैं। इस तरह से वह अब न्यूजीलैंड के स्कोर से केवल 94 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय हारिस सोहेल 22 और अजहर अली दस रन पर खेल रहे थे। 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन विलियमसन (63) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया। विलियमसन के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर हेनरी निकोल्स (28) ने बनाया। 

पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर यासिर शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद अब्बास, हसन अली और हारिस सोहेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान ने इसके बाद सतर्क शुरुआत की। कोलिन डि ग्रैंडहोम ने इमाम उल हक (छह) को विलियमसन के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलायी। ट्रेंट बोल्ट ने अगले ओवर में मोहम्मद हफीज (20) आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। इस बार भी विलियमसन ने ही कैच लपका। 

अजहर और सोहेल ने हालांकि अगले लगभग 15 ओवर तक अच्छी तरह से मोर्चा संभालकर मैच का पहला दिन पाकिस्तान के नाम किया।

Open in app