PAK vs BAN: पाकिस्तान जाने से पहले बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का ट्वीट, 'हमें दुआओं में याद रखना'

Mustafizur Rahman: पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने ट्विटर पर लिखा, हमें दुआओं में याद रखना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2020 01:01 PM2020-01-23T13:01:56+5:302020-01-23T13:04:14+5:30

PAK vs BAN: Remember us in your prayers: Bangladesh Mustafizur Rahman cryptic tweet before leaving for Pakistan | PAK vs BAN: पाकिस्तान जाने से पहले बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का ट्वीट, 'हमें दुआओं में याद रखना'

मुस्तफिजुर रहमान ने पाकिस्तानी दौरे पर जाने से पहले फैंस से कहा, हमें दुआओं में याद करना

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेशी गेंदबाज ने पाकिस्तानी दौरे पर जाने से पहले फैंस से कहा, 'हमारे लिए दुआ करना'बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान में तीन चरणों में खेलेगी, टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज

पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेशी टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इस दौरे पर रवाना होने से पहले एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। 

बुधवार शाम को रहमान ने बांग्लादेशी टीम के रवाना होने से पहले ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान जा रहे हैं, हमें अपनी दुआओं में याद रखना।'

बांग्लादेशी टीम बुधवार देर रात पाकिस्तान पहुंच गई, जहां उसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

बांग्लादेश टीम तीन चरणों में करेगी पाकिस्तान का दौरा

शुरुआत में सुरक्षा कारणों से बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान जाने की इच्छुक नहीं थी। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देश ये सीरीज खेलने पर सहमत हो गए। 

बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान के दौरे पर तीन टी20, दो टेस्ट और एक वनडे मैच खेलेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 24-27 जनवरी तक लाहौर में खेली जाएगी। इसके बाद पहला टेस्ट 7-11 फरवरी तक होगा। इसके बाद बांग्लादेशी टीम 3 अप्रैल को एक वनडे खेलने के लिए पाकिस्तान लौटेगी और दूसरा टेस्ट 5-9 अप्रैल तक खेला जाएगा।

बांग्लादेशी टीम के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेशी टीम के पांच सदस्यों ने भी दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। 

इस सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों शोएब मलिक और मोहम्मद अफीज के साथ ही शाहीन अफरीदी की भी वापसी हुई है। 

Open in app