PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश से जीती टी20 सीरीज, लेकिन खतरे में पड़ी बादशाहत

पाकिस्तान ने पहला मैच पांच विकेट से और दूसरा नौ विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत से पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर बना हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया उससे एक अंक ही पीछे है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 27, 2020 05:57 PM2020-01-27T17:57:05+5:302020-01-27T18:31:04+5:30

PAK vs BAN: Pakistan vs Bangladesh called off due to Lahore rain | PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश से जीती टी20 सीरीज, लेकिन खतरे में पड़ी बादशाहत

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश से जीती टी20 सीरीज, लेकिन खतरे में पड़ी बादशाहत

googleNewsNext

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 क्रिकेट मैच खराब मौसम के कारण एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गया। खराब मौसम और बूंदाबांदी के कारण टॉस देर से हुआ लेकिन तीन घंटे बाद मैच रद्द कर दिया गया।

पाकिस्तान ने पहला मैच पांच विकेट से और दूसरा नौ विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत से पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर बना हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया उससे एक अंक ही पीछे है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग -

1) पाकिस्तान - 270 रेटिंग अंक
2) ऑस्ट्रेलिया- 269 रेटिंग अंक
3) इंग्लैंड - 265 रेटिंग अंक
4) साउथ अफ्रीका - 265 रेटिंग अंक
5) भारत - 260 रेटिंग अंक
6) न्यूजीलैंड - 252 रेटिंग अंक
7) अफगानिस्तान - 236 रेटिंग अंक
8) श्रीलंका - 236 रेटिंग अंक
9) बांग्लादेश - 227 रेटिंग अंक
10) वेस्टइंडीज - 223 रेटिंग अंक

कैसा रहा सीरीज का लेखा-जोखा: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि अगले मुकाबले में उसे 9 विकेट से जीत मिली थी। सीरीज में अब तक तमीम इकबाल ने 2 पारियों में 104 रन बनाए हैं, जो बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजों की करें, तो शफीउल इस्लाम ने 2 मैचों में 54 रन देकर कुल 3 शिकार किए हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया।

दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश अब सात फरवरी से रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके बाद वह अप्रैल में एकमात्र वनडे और दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी।

Open in app