Coronavirus: ECB ने सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को स्थगित किया, भारत के इन मैचों पर पड़ेगा असर!

बोर्ड ने यह भी कहा कि वह तीन नये विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला, टी20 कप और भारत के खिलाफ महिला टीम की श्रृंखला जून, जुलाई या अगस्त में शुरू हो।

By भाषा | Published: March 21, 2020 01:03 PM2020-03-21T13:03:36+5:302020-03-21T13:05:58+5:30

options to start the season in June, July or August with an immediate focus on options for cricket in June, including the three-Test series against West Indies, the Vitality Blast and England Women's schedule against India. | Coronavirus: ECB ने सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को स्थगित किया, भारत के इन मैचों पर पड़ेगा असर!

Coronavirus: ECB ने सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को स्थगित किया, भारत के इन मैचों पर पड़ेगा असर!

googleNewsNext

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोविड 19 के चलते 28 मई तक सारा पेशेवर क्रिकेट निलंबित कर दिया और नये सत्र की शुरूआत भी टाल दी। ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह फैसला लिया। ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार सत्र की शुरुआत सात सप्ताह बाद करना ही ठीक रहेगा।’’ 

बोर्ड ने यह भी कहा कि वह तीन नये विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला, टी20 कप और भारत के खिलाफ महिला टीम की श्रृंखला जून, जुलाई या अगस्त में शुरू हो।

बयान में कहा गया, ‘‘सरकार से हम लगातार संपर्क बनाये रखेंगे। सत्र की शुरुआत को लेकर बातचीत जारी है। प्रतिस्पर्धायें छोटी की जा सकती है।’’ 

पिछले सप्ताह इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था। ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस के 4000 टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं और 177 लोग मारे गए हैं।

Open in app