ICC चेयरमैन के लिए सिर्फ 2 नामांकन, जानिए कौन हैं दावेदार?

आईसीसी बोर्ड में 17 सदस्य है जिनमें से 16 मतदान कर सकते हैं...

By भाषा | Published: October 19, 2020 11:16 PM2020-10-19T23:16:45+5:302020-10-19T23:16:45+5:30

Only 2 Candidates File Nominations To Replace Shahshank Manohar As ICC Chairman | ICC चेयरमैन के लिए सिर्फ 2 नामांकन, जानिए कौन हैं दावेदार?

ICC चेयरमैन के लिए सिर्फ 2 नामांकन, जानिए कौन हैं दावेदार?

googleNewsNext

न्यूजीलैंड क्रिकैट के ग्रेगोर बार्कले और सिंगापुर के इमरान ख्वाजा दो प्रमुख नाम है जो शशांक मनोहर के स्थान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के लिये एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी। आईसीसी बोर्ड ने एक महीने की विंडो रखी है ताकि इसके लिये सर्वसम्मति से किसी का चयन हो सके।

आईसीसी बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी से कहा, ‘‘अभी तो लग रहा है कि बार्कले और ख्वाजा के बीच चुनाव होगा। ख्वाजा अभी कार्यवाहक चेयरमैन हैं। केवल इन दोनों ने ही नामांकन भरा है। दोनों को बोर्ड में समर्थन हासिल है। ’’

आईसीसी बोर्ड में 17 सदस्य है जिनमें से 16 मतदान कर सकते हैं। इसके 17वें सदस्य सीईओ मनु साहनी हैं जिन्हें मतदान का अधिकार नहीं है। वर्तमान नियमों के अनुसार बार्कले या ख्वाजा को चेयरमैन बनने के लिये 11 मतों (दो तिहाई) की जरूरत पड़ेगी। अगर बार्कले 11 मत हासिल नहीं कर पाते हैं तो ख्वाजा आईसीसी के कार्यवाहक चेयरमैन बने रहेंगे।

Open in app