नेस वाडिया ने चेताया, 'कोरोना का एक पॉजिटव मामला और बर्बाद हो सकता है आईपीएल'

Ness Wadia: किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडियो ने आईपीएल के दौरान बीसीसीआई की एसओपी का कड़ाई से पालन किए जाने की अपील करते हुए कहा कि एक भी कोरोना का मामला सब बिगाड़ सकता है

By भाषा | Published: August 6, 2020 10:40 PM2020-08-06T22:40:13+5:302020-08-06T22:40:13+5:30

One positive case of Corona and IPL could be doomed: KXIP co-owner Ness Wadia | नेस वाडिया ने चेताया, 'कोरोना का एक पॉजिटव मामला और बर्बाद हो सकता है आईपीएल'

नेस वाडिया ने कहा कि कोरोना का एक भी मामला सामने पर आईपीएल बर्बाद हो सकता है (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsअगर कोरोना एक भी मामला सामने आ जाता है तो आईपीएल बर्बाद हो सकता है: नेस वाडियाबीसीसीआई ने वीवो के साथ आईपीएल 2020 के लिए करार स्थगित करने का फैसला किया है

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि अगर आईपीएल में एक भी मामला सामने आया तो  ये टी20 लीग बर्बाद हो सकती है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए तैयार एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

 वाडिया ने आईपीएल मालिकों की बुधवार शाम को हुई बैठक में कहा, ‘‘काफी अटकलें चल रही हैं। मुझे लगता है कि यह सब बेकार है। हम (टीम मालिक) केवल एक चीज जानते हैं कि आईपीएल हो रहा है। हम खिलाड़ियों और इसमें शामिल होने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित हैं। अगर एक भी मामला सामने आ जाता है तो आईपीएल बर्बाद हो सकता है।’’

बीसीसीआई ने गुरुवार को चीनी कंपनी वीवो के साथ आईपीएल 2020 के लिए करार स्थगित करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीम मालिकों की बैठक काफी अच्छी रही और हम सभी आईपीएल को सफल बनाना चाहते हैं। हमें बीसीसीआई का सहयोग करना चाहिए और जल्द ही फिर से बैठक करेंगे।’’

वाडिया ने कहा, सबसे सफल होगा आईपीएल 2020

मौजूदा आर्थिक माहौल में वाडिया को उम्मीद है कि प्रायोजक जुड़ने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे, भले ही टीम प्रायोजक हों या फिर आईपीएल प्रायोजक। उन्होंने कहा, ‘‘सभी प्रायोजक कड़ी मेहनत करेंगे लेकिन यह आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जायेगा, मुझे पूरा भरोसा है। मेरी बात को याद रखिये। इस साल अगर प्रायोजक आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे तो यह काफी मूर्खतापूर्ण होगा।’’

बीसीसीआई ने टीमों को 16 पेज की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) भेजी है ताकि टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी तरह से हो सके, जिसमें खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, टीम अधिकारियों और मालिकों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना होगा। वाडिया ने आईपीएल के लिये संयुक्त अरब अमीरात जाने पर फैसला नहीं किया है लेकिन कहा कि सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। 

Open in app