सचिन ने एक ही दिन खेली थी डेब्यू और आखिरी पारी, पहले मैच में बना पाए सिर्फ इतने रन

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज यानि 15 नवंबर का दिन बेहद ही खास है। सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 29 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

By सुमित राय | Published: November 15, 2018 11:50 AM2018-11-15T11:50:55+5:302018-11-15T11:50:55+5:30

On this day: Sachin Tendulkar made his Test debut and Walks out to bat for one final time | सचिन ने एक ही दिन खेली थी डेब्यू और आखिरी पारी, पहले मैच में बना पाए सिर्फ इतने रन

सचिन

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए आज यानि 15 नवंबर का दिन बेहद ही खास है। सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 29 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में डेब्यू किया था।

डेब्यू और आखिरी पारी एक ही दिन

टेस्ट क्रिकेट में 15 नवंबर 1989 को शुरू हुआ सचिन का सफर खत्म भी हुआ 14 से 16 नवंबर के बीच विंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में। सचिन आखिरी बार 15 नवंबर 2013 को बल्लेबाजी करन उतरे थे। सचिन ने 24 साल के करियर में विश्व क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी और कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए 'क्रिकेट के भगवान' बन गए।

सचिन का 24 साल का करियर

24 साल के करियर में सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले और 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा सचिन ने 463 वनडे खेलते हुए 18426 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी शामिल है। टेस्ट में जहां उनका बेस्ट 248 रन रहा तो वहीं वनडे में उनका बेस्ट 200 रन रहा।

डेब्यू टेस्ट में बनाए सिर्फ 15 रन

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 41 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी और इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन को भेजा गया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 409 रन बनाए थे और शुरुआती विकेट के बाद भारतीय टीम दबाव में थी। सचिन तेंदुलकर भी इस प्रेशर के शिकार हुए, अजहरुद्दीन के साथ 32 रनों की साझेदारी की और डेब्यू टेस्ट में 24 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही बना पाए। सचिन को पहली बार आउट किया अपना पहला मैच खेल रहे वकार यूनुस ने। इसके बाद दूसरी पारी में सचिन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

आखिरी मैच में बल्ले से निकला 74 रन

यह एक संयोग ही माना जाएगा कि सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी 15 नवंबर को ही खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर 2013 को शुरू हुए मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन सचिन 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही 24 साल 1 दिन के सफर के बाद सचिन ने आराम लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 495 रन बनाए थे, इस कारण दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। सचिन डेब्यू और आखिरी टेस्ट में दूसरी पारी नहीं खेल पाए।

Open in app