आज ही के दिन सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ की थी 318 रन की साझेदारी, दोनों ने जड़े थे तूफानी शतक

Ganguly-Dravid added 318 Runs: सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 26 मई 1999 को वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ की थी दूसरे विकेट के लिए 318 रन की साझेदारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2020 09:11 AM2020-05-26T09:11:48+5:302020-05-26T09:11:48+5:30

On This Day in 1999 Sourav Ganguly and Rahul Dravid added 318 for second wicket against Sri Lanka | आज ही के दिन सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ की थी 318 रन की साझेदारी, दोनों ने जड़े थे तूफानी शतक

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 26 मई 1999 को श्रीलंका के खिलाफ की थी 318 रन की साझेदारी (ICC)

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने उस मैच में 158 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 183 रन बनाए थेद्रविड़ ने खेली थी 145 रन की जोरदार पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका को दी थी 157 रन से मात

भारतीय क्रिकेट के दो महान बल्लेबाजों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने आज ही के दिन (26 मई) 1999 में क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार साझेदारियों में से एक निभाई थी। 

गांगुली और द्रविड़ ने 26 मई 1999 को वर्ल्ड कप के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी, जो उस समय वर्ल्ड रिकॉर्ड थी। इन दोनों के जोरदार शतकों की मदद से भारत ने श्रीलंका पर 157 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। 

गांगुली-द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ 1999 वर्ल्ड में की थी 318 रन की साझेदारी

26 मई 1999 को वर्ल्ड कप में टॉन्टन में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने सद्गोपन रमेश के रूप में अपना पहला विकेट 6 रन के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद गांगुली और द्रविड़ ने जो किया उसे क्रिकेट फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे। 

इन दोनों ने श्रीलंकाई आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए दूसरे विकेट के लिए महज 269 गेंदों में ही 318 रन की तूफानी साझेदारी कर दी, जो उस समय किसी भी विकेट के लिए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी थी।

सौरव गांगुली ने 158 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 183 रन और राहुल द्रविड़ ने 129 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 145 रन की तूफानी शतकीय पारियां खेली थीं।

इन दोनों के शतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं 374 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई बैटिंग फ्लॉप रही और 42.3 ओवर में 216 रन पर सिमट गई और भारत ने 157 रन से विशाल जीत दर्ज की। श्रीलंका के लिए अरविंद डिसिल्वा ने सर्वाधिक 56 रन बनाए जबकि भारत के लिए रॉबिन सिंह ने 31 रन देकर 5 विकेट झटके।  

Open in app