सौरव गांगुली ने आज के ही दिन अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा था जोरदार शतक, छोड़ी थी सब पर छाप

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने 22 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2018 11:58 AM2018-06-22T11:58:33+5:302018-06-22T11:58:33+5:30

On This day in 1996 Sourav Ganguly made century on Test debut against England at Lords | सौरव गांगुली ने आज के ही दिन अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा था जोरदार शतक, छोड़ी थी सब पर छाप

सौरव गांगुली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 जून: टीम इंडिया के महान कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली ने आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू धमाकेदार अंदाज में करते हुए शतक जड़ा था। गांगुली ने ऐतहासिक लॉर्ड्स मैदान में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन की शानदार पारी खेली। गांगुली की इस पारी को डेब्यू टेस्ट में खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक गिना जाता है। 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लॉर्ड्स में खेले गए इस दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए दो बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया था। पहले थे सौरव गांगुली और दूसरे आगे चलकर 'द वॉल' के उपनाम से प्रसिद्ध हुए राहुल द्रविड़। 

इस टेस्ट में इग्लैंड ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 344 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में जब गांगुली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैटिंग के लिए उतरे तो भारत का स्कोर 2 विकेट पर 59 रन था। गांगुली दूसरे दिन का खेल (21 जून) खत्म होने तक 26 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद अगले दिन उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक जड़ा।

गांगुली ने अपनी 435 गेंदों की मैराथन पारी में 20 चौकों की मदद से 131 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने एक और डेब्यू करने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन की जोरदार साझेदारी की। द्रविड़ ने भी 363 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली थी। गांगुली-द्रविड़ की दमदार बैटिंग की बदौलत भारत ने पहली पारी में 429 रन बनाते हुए इंग्लैंड 85 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 278 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

इस टेस्ट मैच को सौरव गांगुली की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक गिना जाता है। अपने डेब्यू टेस्ट में ही उन्होंने जिस बेखौफ अंदाज में शतक जड़ा उससे उन्होंने एक सितारे के आगाज का संकेत दे दिया था। संयोग से इस टेस्ट से राहुल द्रविड़ भी चमके और एक नहीं बल्कि दो स्टारों का जन्म हुआ, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया पर लंबे समय तक राज किया। 

Open in app