On this day: फाइनल में अजहर और सिद्धू ने मिलकर ठोक डाले 175 रन, टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार जीता था एशिया कप का खिताब

Asia Cup: भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में आज ही के दिन 1995 में फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर चौथी बार एशिया कप का खिताब जीता था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2020 12:27 PM2020-04-14T12:27:56+5:302020-04-14T12:27:56+5:30

On this day in 1995: Mohammad Azharuddin led team India to fourth consecutive Asia Cup title | On this day: फाइनल में अजहर और सिद्धू ने मिलकर ठोक डाले 175 रन, टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार जीता था एशिया कप का खिताब

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1995 एशिया कप फाइनल में खेली थी 90 रन की दमदार पारी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 1995 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर लगातार चौथी बार जीता था खिताबभारत के लिए फाइनल में कप्तान अजहर ने 90 और सिद्धू ने 84 रन की नाबाद पारियां खेली थीं

कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 14 अप्रैल 1995 को शारजाह में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से मात देते हुए लगातार चौथी बार एशिया कप का खिताब जीत लिया था। फाइनल में अजहर के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी दमदार प्रदर्शन किया था। 

भारत पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचा था, जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे, सलिए टीम इंडिया फाइनल में जीत की प्रबल दावेदार थी।

अजहर और सिद्धू की दमदार पारियों से भारत ने जीता एशिया कप

भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन श्रीलंका को 50 ओवर में 230/7 का स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक पाया। श्रीलंका के लिए असंका गुरुसिन्हा ने 122 गेंदों में 85 रन बनाए जबकि भारत के लिए अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद ने 2-2 विकेट लिए।

इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और मनोज प्रभाकर केवल 9 रन बनाकर चमिंडा वास का शिकार बन गए। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने चंपक रमानायके की गेंद पर आउट होने से पहले 41 रन बनाते हुए पारी को जमाया।

इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की नाबाद 90 और नवजोत सिद्धू की नाबाद 84 रन की पारियों और तीसरे विकेट के लिए की गई 175 रन की अविजित साझेदारी की मदद से भारत ने आठ ओवर बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और चौथी बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

Open in app