Ranji Trophy 2019-20: पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक, जानिए तीसरे दिन का हाल

मुंबई के लिये शॉ ने 179 गेंद में 202 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाये।

By भाषा | Published: December 11, 2019 06:24 PM2019-12-11T18:24:24+5:302019-12-11T18:24:24+5:30

On the first day Ranji Trophy 2019-20: know about score | Ranji Trophy 2019-20: पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक, जानिए तीसरे दिन का हाल

Ranji Trophy 2019-20: पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक, जानिए तीसरे दिन का हाल

googleNewsNext

मुंबई बनाम बड़ौदा: युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करते हुए बड़ौदा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया जिसकी मदद से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के पहले मैच में अपना दबदबा बना लिया है। पहली पारी में 431 रन बनाने वाली मुंबई की टीम ने बड़ौदा को 307 रन पर आउट करके अच्छी खासी बढ़त बना ली। 

बड़ौदा की टीम अपने कल के स्कोर में छह रन ही जोड़ सकी। सलामी बल्लेबाज केदार देवधर 160 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिये शॉ ने 179 गेंद में 202 रन बनाये। इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 102 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई ने दूसरी पारी चार विकेट पर 409 रन पर घोषित करके बड़ौदा को 534 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। 

आठ महीने डोपिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे शॉ ने मौके का पूरा इस्तेमाल किया। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाये। शॉ और जय बिस्टा (68) ने पहले विकेट के लिये 190 रन जोड़े। शुभम रंजने (दो) और अजिंक्य रहाणे (नौ) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद साव और सूर्य ने 78 रन जोड़े। सूर्य ने 70 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों के साथ नाबाद 102 रन बनाये।

पहली पारी में शतक से चूके दिनेश मोर के शतक से रेलवे ने दूसरी पारी में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश को 349 रन का लक्ष्य दिया।

रेलवे बनाम यूपी: पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल करने वाली रेलवे की टीम ने दूसरे दिन दूसरी पारी में 58 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे। दिनेश मोर ने इसके बाद कप्तान कर्ण शर्मा (26) के साथ छठे विकेट के लिए 68 और अमित मिश्रा (नाबाद 43) के साथ नौवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 270 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अमित ने हिमांशु सांगवान (20) साथ अंतिम विकेट के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उत्तर प्रदेश की ओर से यश दयाल और शिवम मावी ने चार-चार जबकि अंकित राजपूत ने दो विकेट चटकाए।

उत्तर प्रदेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल 13 जबकि अलमस शौकत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पंजाब बनाम राजस्थान: पंजाब ने पहली पारी में 101 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में राजस्थान का स्कोर आठ विकेट पर 157 रन करके जीत की ओर कदम बढ़ाए। पंजाब की टीम आज छह विकेट पर 290 रन से आगे खेलने उतरी और उसने पहली पारी में 358 रन बनाए। अनमोल मल्होत्रा ने 68 रन से आगे खेलते हुए 76 रन बनाए।

कल के नाबाद बल्लेबाज मयंक मार्कंडेय ने 34 रन की पारी खेली। कप्तान मनदीप सिंह ने भी कल 122 रन बनाए थे। राजस्थान की ओर से शुभम शर्मा ने 82 रन देकर चार जबकि खलील अहमद ने 83 रन देकर दो विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में भी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सनवीर सिंह (28 रन पर तीन विकेट) तथा गुरकीरत सिंह (नौ रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने उसने 157 रन पर आठ विकेट गंवा दिए। राजस्थान को 56 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट बचे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर सलमान खान 19 जबकि खलील एक रन बनाकर खेल रहे थे।

केरल बनाम दिल्ली: जलज सक्सेना के छह विकेट के दम पर दिल्ली को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के बाद फॉलोऑन खिलाते हुए उसका शुरुआती विकेट समय पर निकालकर केरल ने ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन उसे पारी से हार की कगार पर धकेल दिया।

केरल के पहली पारी के विशाल स्कोर (नौ विकेट पर 525 रन पर पारी घोषित) के जवाब में दिल्ली पहली पारी में 142 रन पर ढेर हो गई। आफ ब्रेक गेंदबाज सक्सेना ने 24 ओवर में 63 रन देकर छह विकेट चटकाये जबकि संदीप वारियर को तीन विकेट मिले। दिल्ली के लिये पहली पारी में नीतिश राणा और नवदीप सैनी ने कुछ देर डटकर खेलते हुए 25 रन बनाये। उनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। 

फॉलोआन खेलते हुए सलामी बल्लेबाज अनुज रावत शतक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन सचिन बेबी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले उन्हें पवेलियन भेज दिया। रावत ने 103 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाये। तीसरे दिन के आखिर में कुणाल चंदेला 51 और ध्रुव शोरे दो रन बनाकर खेल रहे थे। दिल्ली को अभी भी पारी से हार को टालने के लिये 241 रन और बनाने है जबकि उसके नौ विकेट बाकी है। 

महाराष्ट्र बनाम हरियाणा: हर्षल पटेल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से महाराष्ट्र को फॉलोऑन के लिए मजबूर करने के बाद दूसरी पारी में भी उसका स्कोर पांच विकेट पर 61 रन करके हरियाणा ने ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ाए।

हरियाणा के पहली पारी में 401 रन के जवाब में महाराष्ट्र की टीम आज चार विकेट पर 88 रन से आगे खेलने उतरी और हर्षल (70 रन पर चार विकेट), आशीष हुड्डा (50 रन पर तीन विकेट) और टिनू कुंडू (52 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 247 रन पर सिमट गई। महाराष्ट्र की ओर से कप्तान नौशाद शेख ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।

अजीम काजी ने 36 जबकि अवधूत दांडेकर ने 30 रन की पारी खेली। हरियाणा ने 154 रन की बढ़त हासिल करने के बाद महाराष्ट्र को फालोआन देने का फैसला किया।

दूसरी पारी भी महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही और उसने दिन का खेल खत्म होने तक 61 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। महाराष्ट्र की टीम अब भी 93 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ पांच विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर काजी 16 जबकि दांडेकर चार रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी पारी में हर्षल और हुड्डा ने दो जबकि कुंडू ने एक विकेट चटकाया।

तमिलनाडु बनाम कर्नाटक: तमिलनाडु ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में कर्नाटक का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन करते हुए ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां मजबूत वापसी की।

आज चार विकेट पर 165 रन से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 रन से आगे खेलते हुए 113 रन बनाए लेकिन निचले क्रम से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। उन्होंने अपनी पारी में 235 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके मारे। कर्नाटक की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने 110 रन देकर छह विकेट चटकाए।

कर्नाटक ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे जिससे उसने 29 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में हालांकि कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 23 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल (08) और देगा निश्चल (00) तथा करूण नायर (05) के विकेट गंवा दिए।

देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 29) और पवन देशपांडे (20) ने विकेट के पतझड़ को कुछ देर रोका लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने देशपांडे (20) और श्रेयस गोपाल (00) को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजकर तमिलनाडु का पलड़ा भारी कर दिया। कर्नाटक की बढ़त 118 रन की है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

पुडुच्चेरी बनाम बिहार: आर विनय कुमार और सागर उदेशी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पुडुच्चेरी ने बिहार को तीसरे दिन बुधवार को दस विकेट से हरा दिया। बिहार को पहली पारी में 170 रन पर समेटने के बाद पुडुच्चेरी ने पहली पारी में 300 रन बनाये। 

बिहार की टीम कल के स्कोर चार विकेट पर 64 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 196 रन पर आउट हो गई जिससे पुडुच्चेरी को 70 रन का लक्ष्य मिला। केबी अरूण कार्तिक (28) और पारस डोगरा (42) ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पुडुच्चेरी के लिये कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने चार विकेट लिये जिन्हें पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिल सका था। वहीं स्पिनर उदेशी ने दूसरी पारी में तीन और पहली पारी में छह विकेट लिये जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

सौराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश: प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हिमाचल प्रदेश को सौराष्ट्र ने ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को पांच विकेट से हराकर पूरे छह अंक ले लिये। 

जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने तीन विकेट कल 92 रन पर ही गंवा दिये थे। मांकड़ कल आठ रन पर खेल रहे थे जिन्होंने 78 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाये। 

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ज्यादा देर टिक नहीं सके और 14 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मांकड़ ने हालांकि एक छोर संभालकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। हिमाचल के लिये रणजी ट्राफी में पदार्पण करने वाले वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट लिये जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट चटकाये थे। 

Open in app