गौतम गंभीर के संन्यास पर शाहरुख खान का ट्वीट, अपने 'कप्तान' को दी ये खास सलाह

Gautam Gambhir: स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर के संन्यास के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने अपने कप्तान को एक खास सलाह दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 5, 2018 11:49 AM2018-12-05T11:49:01+5:302018-12-05T11:54:06+5:30

on Gautam Gambhir retirement, Shah Rukh Khan has an important advice for his captain | गौतम गंभीर के संन्यास पर शाहरुख खान का ट्वीट, अपने 'कप्तान' को दी ये खास सलाह

शाहरुख खान ने अपने कप्तान गंभीर को दी एक खास सलाह

googleNewsNext
Highlightsगौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यासकेकेआर के मालिक शाहरुख खान ने दी अपने 'कप्तान' गंभीर को एक खास सलाहकेकेआर को दो आईपीएल जिताने वाले गंभीर को शाहरुख की सलाह, 'थोड़ा ज्यादा मुस्कुराइए'

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। गंभीर ने सोशल मीडिया पर जारी एक भावुक वीडियो में कहा कि वह पिछले कुछ सालों से अपने खेल पर खुद से सवाल पूछ रहे थे और इस दौरान उन्हें अहसास हुआ कि अब इस खेल से विदा लेने का वक्त आ गया है।

भारत की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कमाल दिखाया और अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो खिताब जिताए। संन्यास के ऐलान के बाद केकेआ के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर के नाम एक खास संदेश दिया है।

शाहरुख खान ने गंभीर के संन्यास के बाद अपने कप्तान को एक खास सलाह देते हुए ट्वीट किया, 'प्यार और नेतृत्व के लिए शुक्रिया मेरे कप्तान। आप एक विशेष व्यक्ति हैं, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखें, और आपको थोड़ा ज्यादा मुस्कुराना चाहिए।'


गंभीर ने 2011 में केकेआर का हाथ थामा था और उसे 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बनाया। केकेआर के लिए तीन सीजन तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहने के बाद गंभीर ने 2018 में अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी कर ली थी। 

अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में गंभीर ने 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए। गंभीर ने अपना टेस्ट डेब्यू 2004 में ऑस्ट्रेलिया और वनडे डेब्यू 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 932 रन बनाए।

Open in app