IPL 2020: पंंजाब ने कर दी भारी चूक, हार्दिक पंड्या का खुलासा- इस वजह से आखिरी ओवर में जुटाए 25 रन

आईपीएल 2020 का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 48 रन से जीत दर्ज की...

By भाषा | Published: October 2, 2020 03:13 PM2020-10-02T15:13:48+5:302020-10-02T15:13:48+5:30

Off-spinner coming to bowl last over of our innings was 'mouth-watering': Hardik Pandya | IPL 2020: पंंजाब ने कर दी भारी चूक, हार्दिक पंड्या का खुलासा- इस वजह से आखिरी ओवर में जुटाए 25 रन

IPL 2020: पंंजाब ने कर दी भारी चूक, हार्दिक पंड्या का खुलासा- इस वजह से आखिरी ओवर में जुटाए 25 रन

googleNewsNext

मुंबई इंडियन्स के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जब आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम 20वां ओवर करने के लिये आये तो वह और उनके साथी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड बहुत खुश हो गये थे और उन्होंने इस ओवर में 25 रन भी बटोरे।

पोलार्ड (नाबाद 47) ने उस ओवर में तीन छक्के लगाये जबकि हार्दिक (नाबाद 30) ने एक छक्का जमाया। इससे मुंबई चार विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रहा। इन दोनों ने अंतिम 23 गेंदों पर 67 रन जोड़े। मुंबई ने यह मैच 48 रन से जीता।

मुंबई इंडियन्स के यूट्यूब चैनल पर अपने बड़े भाई क्रुणाल से बात करते हुए हार्दिक ने बताया कि गौतम को गेंद सौंपने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे थे। हार्दिक ने कहा, ‘‘जब ऑफ स्पिनर का 20वां ओवर करने के लिये आया तो यह मुंह में पानी आने जैसा अहसास था। हम दोनों (हार्दिक और पोलार्ड) में जो भी चूकता उसे नान स्ट्राइकर छोर पर खड़ा होना होता और आज मेरी बारी थी। मैं दो गेंद पर लंबे शॉट खेलने से चूक गया और पोलार्ड ने (उस ओवर की) जितनी गेंद खेली उन पर छक्के जड़े।’’

इस 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी का हमेशा लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैंने और पोलार्ड ने इस तरह से बल्लेबाजी की तो वह शानदार रहा और मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया। जब मैं क्रीज पर उतरा तो संदेश स्पष्ट था कि मुझे लंबे शॉट खेलने हैं और स्कोर वहां तक पहुंचाना है जहां तक पहुंचना किंग्स इलेवन पंजाब के लिये मुश्किल हो। हमने 191 रन का लक्ष्य नहीं बनाया था लेकिन हम भाग्यशाली रहे कि पोलार्ड ने फिर से अहम भूमिका निभायी। ’’

Open in app