सरफराज अहमद की 8 महीने बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी, परिवार से बात कर इंग्लैंड दौरे के लिए भरी हामी

सरफराज ने पाकिस्तान की ओर से अपना आखिरी मैच 9 अक्टूबर 2019 को खेला था...

By भाषा | Published: June 13, 2020 05:53 PM2020-06-13T17:53:11+5:302020-06-13T17:53:11+5:30

‘Obviously it is difficult’: Former Pakistan skipper Sarfaraz Ahmed talks about his comeback | सरफराज अहमद की 8 महीने बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी, परिवार से बात कर इंग्लैंड दौरे के लिए भरी हामी

सरफराज अहमद की 8 महीने बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी, परिवार से बात कर इंग्लैंड दौरे के लिए भरी हामी

googleNewsNext
Highlightsअक्टूबर में खेला था आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच।कोरोना के बीच पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा।पीसीबी ने खिलाड़ियों पर छोड़ा था आखिरी फैसला।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिये इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था। सरफराज ने करीब आठ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में वापसी की है।

सरफराज ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया कि अगर कोविड-19 के हालात में इंग्लैंड जाने में कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी भय के उन्हें बता देना चाहिए। उन्होंने अंतिम फैसला हम पर छोड़ दिया और निश्चित रूप से हम सभी ने जाने से पहले अपने परिवार से बात की।’’

बल्लेबाज हैरिस सोहेल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालात में उनके इंग्लैंड जाने में सहज नहीं था। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया।

राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ‘‘जब आप टीम के नियमित सदस्य हों और आपको बाहर कर दिया जाये तो निश्चित रूप से वापसी करना मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज यह है कि बाहर किये जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग। इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाये रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आयीं।’’

Open in app